MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 6 पूर्णांक Intext Questions

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 126

इन्हें कीजिए

प्रश्न 1.
निम्नलिखित स्थानों को + या – चिह्न से निरूपित कीजिए
(a) शून्य के बाईं ओर 8 कदम
(b) शून्य के दायीं ओर 7 कदम
(c) शून्य के दायीं ओर 11 कदम
(d) शून्य के बाईं ओर 6 कदम।
हल :
(a) शून्य के बायीं ओर 8 कदम = – 8
(b) शून्य के दायीं ओर 7 कदम = + 7
(c) शून्य के दायीं ओर 11 कदम = + 11
(d) शून्य के बायीं ओर 6 कदम = – 6

इन्हें कीजिए

पश्न 1.
निम्नलिखित संख्याओं के परवर्ती लिखिएहल : संख्या
हल :
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 6 पूर्णांक Intext Questions image 1

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 127

MP Board Solutions

प्रश्न 1.
निम्नलिखित संख्याओं के पूर्ववर्ती लिखिए
हल :
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 6 पूर्णांक Intext Questions image 2

मेरे साथ एक चिह्न लगाइए

लाभ को ‘+’ चिह्न से तथा हानि को ‘-‘ चिह्न से निरूपित किया जाता है।

प्रश्न 1.
रिक्त स्थानों को भरिए :
हल :
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 6 पूर्णांक Intext Questions image 3

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 128

प्रयास कीजिए

MP Board Solutions

प्रश्न 1.
निम्नलिखित को उचित चिह्न के साथ लिखिए
(a) समुद्र तल से 100 मी नीचे
(b) 0°C से 25°C ऊपर तापमान
(c) 0°C से 15°C नीचे तापमान
(d) 0 से छोटी कोई भी पाँच संख्याएँ
उत्तर-
(a) – 100 मी.
(b) + 25°C
(c) – 15°C
(d) – 1, – 2, – 3, – 4, – 5.

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 129

प्रयासकाजिए

प्रश्न 1.
संख्या रेखा पर 3, 7, -4, -8, -1 और -3 को अंकित कीजिए।
हल :
संख्या रेखा
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 6 पूर्णांक Intext Questions image 4
उत्तर- पूर्णांक 3 → A पर, पूर्णांक 7 → B पर,
पूर्णांक – 4 → C पर, पूर्णांक – 8 → D पर, पूर्णांक – 1 → E पर, पूर्णांक – 3 → F पर।

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 130

MP Board Solutions

प्रश्न रिक्त खानों को > और < चिह्न का प्रयोग करते हुए भरिए :
हल :
0 > – 1; – 100 > – 101
-50 > -70; 50 > -51
-53 < -5; -7 < 1

पाठ्य-पुस्तक पृष्ठ संख्या # 131

प्रयास कीजिए

प्रश्न 1.
निम्नलिखित संख्या युग्म की > या < का प्रयोग करते हुए तुलना कीजिए :
हल :
0 > -8; -1 > -15
5 > -5; 11 < 15
0 < 6; -20 < 12

MP Board Class 6th Maths Solutions