In this article, we will share MP Board Class 10th Maths Book Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Pdf, These solutions are solved subject experts from the latest edition books.

MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

प्रश्न 1.
निम्नलिखित बारम्बारता बंटन किसी मोहल्ले के 68 उपभोक्तओं की बिजली की मासिक खपत दर्शाता है। इन आँकड़ों के माध्यक, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए। इनकी तुलना कीजिए।
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 1
हल:
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 2
चूँकि बहुलक कक्षा (125 -145) है जिसमें l = 125, h = 20, बारम्बारता f1 = 20, ठीक पहले वर्ग की बारम्बारता f0 = 13 तथा ठीक बाद के वर्ग की बारम्बारता f2 = 14
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 3
अतः माध्यक, माध्य एवं बहुलक के अभीष्ट मान क्रमशः 137 इकाई, 137.06 इकाई (लगभग) एवं 135.77 इकाई (लगभग) हैं।
व्याख्या : इस स्थिति में तीनों मापक लगभग समान हैं।

प्रश्न 2.
यदि नीचे दिए हुए बंटन का माध्यक 28.5 हो, तो x और y के मान ज्ञात कीजिए :
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 4
हल:
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 5
चूँकि 45 + x + y = 60 ⇒ x + y = 60 – 45 = 15
चूँकि माध्यक 28.5 दिया है जो वर्ग (20-30) में स्थित है।
⇒ l = 20, f = 20, cf = 5 + x, h = 10, n = 60
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 6
अतः x एवं y के अभीष्ट मान = 8 एवं 7 (क्रमशः) हैं।

MP Board Solutions

प्रश्न 3.
एक जीवन बीमा एजेण्ट 100 पॉलिसीधारकों की आयु के बण्टन के निम्नलिखित आँकड़े ज्ञात करता है। माध्यक आयु परिकलित कीजिए, यदि पॉलिसी केवल उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है जिनकी आयु 18 वर्ष उससे अधिक हो, परन्तु 60 वर्ष से कम हो।
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 7
हल :
माध्यक ज्ञात करने के लिए हमें वर्ग अन्तराल एवं उनकी संचयी बारम्बारताओं की आवश्यकता होती हैं इसलिए
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 8
अतः अभीष्ट माध्यक आयु = 35.76 वर्ष (लगभग) है।

प्रश्न 4.
एक पौधे की 40 पत्तियों की लम्बाइयाँ निकटतम मिलीमीटरों में मापी जाती हैं तथा प्राप्त आँकड़ों को निम्नलिखित सारणी के रूप में निरूपित किया जाता है :
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 9
पत्तियों की माध्यक लम्बाई ज्ञात कीजिए।
हल :
सारणी को सतत वर्ग अन्तराल वाली सारणी में बदलते हैं :
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 10
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 11
अतः अभीष्ट माध्यक लम्बाई = 146.75 mm है।

MP Board Solutions

प्रश्न 5.
निम्नलिखित सारणी 400 नियॉन लैंपों के जीवन कालों (life time) को प्रदर्शित करती है:
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 12
एक लैंप का माध्यक जीवनकाल ज्ञात कीजिए।
हल :
माध्यक ज्ञात करने के लिए संचयी बारम्बारता सारणी की रचना करते हैं :
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 13
= 3000 + 406.98
= 3406.98 घण्टे (लगभग)
अतः लैंपों का माध्यक जीवनकाल = 3406.98 घण्टे (लगभग) है।

प्रश्न 6.
एक स्थानीय टेलीफोन निर्देशिका से 100 कुलनाम (surnames) लिए गए और उनमें प्रयुक्त अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों की संख्या का निम्नलिखित बारम्बारता बंटन प्राप्त हुआ :
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 14
कुलनामों में माध्यक अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। कुलनामों में माध्य अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। साथ ही, कुलनामों का बहुलक ज्ञात कीजिए।
हल:
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 15
कल्पित माध्य a = 8.5, वर्ग माप h = 3
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 16
बहुलक के परिकलन के लिए : अधिकतम बारम्बारता वाला वर्ग (7-10) बहुलक वर्ग है जिसमें l = 7, f1 = 40, f0 = 30, f2 = 16 एवं h = 3
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 17
अतः अभीष्ट माध्यक = 8.05, माध्य = 8.32 एवं बहुलक = 7.88 है।

MP Board Solutions

प्रश्न 7.
नीचे दिया हुआ बंटन एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों के भार दर्शा रहा है। विद्यार्थियों का माध्यक ज्ञात कीजिए।
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 18
हल :
संचयी बारम्बारता सारणी बनाने पर :
MP Board Class 10th Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 19
अतः अभीष्ट माध्यक = 56.67 kg है।