MP Board Solutions for 12th General English Grammar Tenses Questions and Answers aids you to prepare all the topics in it effectively. You need not worry about the accuracy of the Madhya Pradesh Board Solutions for 12th English as they are given adhering to the latest exam pattern and syllabus guidelines.

You Can Download MP Board Class 12th English Solutions Questions and Answers Notes, Summary, Lessons: Pronunciation, Translation, Word Meanings, Textual Exercises. Enhance your subject knowledge by preparing from the Chapterwise MP Board Solutions for 12th English and clarify your doubts on the corresponding topics.

MP Board Class 12th General English Grammar Tenses

Kick start your preparation by using our online resource MP Board Solutions for 12th General English Grammar Tenses Questions and Answers. You can even download the Madhya Pradesh Board Class 12th English Solutions Questions and Answers for free of cost through the direct links available on our page. Clear your queries and understand the concept behind them in a simple manner. Simply tap on the concept you wish to prepare in the chapter and go through it.

Tense को हिन्दी में काल कहते हैं जिसका अर्थ है–समय। अत: Tense (काल) हमें यह बताता है कि सम्बन्धित क्रिया का कार्य किस समय सम्पन्न हुआ। इस प्रकार Tense क्रिया के समय का बोध कराता है। Tense (काल) को तीन भागों में विभाजित किया जाता है –

  1. Present Tense (वर्तमान काल),
  2. Past Tense (भूतकाल),
  3. Future Tense (भविष्यत् काल)।

इनमें से प्रत्येक को पुनः चार भागों में विभाजित किया जाता है। इस प्रकार Tenses (काल) बारह होते हैं

  1. Present Indefinite Tense (सामान्य वर्तमान काल)
  2. Past Indefinite Tense (सामान्य भूतकाल)
  3. Future Indefinite Tense (सामान्य भविष्यत् काल)
  4. Present Continuous Tense (चालू वर्तमान काल)
  5. Past Continuous Tense (चालू भूतकाल)
  6. Future Continuous Tense (चालू भविष्यत् काल)
  7. Present Perfect Tense (सम्पूर्ण वर्तमान काल)
  8. Past Perfect Tense (सम्पूर्ण भूतकाल)
  9. Future Perfect Tense (सम्पूर्ण भविष्यत् काल)
  10. Present Perfect Continuous Tense (चालू एवं सम्पूर्ण वर्तमान काल)
  11. Past Perfect Continuous Tense (चालू एवं सम्पूर्ण भूतकाल)
  12. Future Perfect Continuous Tense (चालू एवं सम्पूर्ण भविष्यत् काल)

1. Present Indefinite Tense

इसका (सामान्य वर्तमान) प्रयोग किसी आदत वाले कार्य को बताने के लिए वर्तमान की किसी घटना को प्रकट करने के लिए, किसी सामान्य सत्य को प्रकट करने के लिए अथवा भविष्य में होने वाले कार्य को प्रकट करने के लिए किया जाता है।

जैसे –

  1. Dogs bark – कुत्ते भौंकते हैं।
  2. I read a book – मैं एक पुस्तक पढ़ता हूँ।
  3. She sings a song. – वह एक गीत गाती है। (सामान्य घटना)
  4. Ram goes to Mathura next Sunday – राम अगले इतवार को मथुरा जाता है।

नियम 1 – I, You तथा बहुवचन कर्ता के साथ क्रिया का प्रथम रूप बिना कुछ लगाये आता है।
जैसे –
I play, You go, They.sing, Birds fly in the sky.

नियम 2 – एकवचन कर्ता के साथ क्रिया के प्रथम रूप में s या es लगाते हैं।
जैसे –
He plays, Ram goes, She sings, The boy laughs.

नियम 3 – नकारात्मक (Negative) वाक्यों में I, You तथा बहुवचन कर्ता (Subject) के साथ मुख्य क्रिया से पहले Do not लगाते हैं तथा एकवचन कर्ता के साथ Does not का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. I do not play – मैं नहीं खेलता हूँ।
  2. You do not go – तुम नहीं जाते हो।
  3. They do not sing – वे नहीं गाते हैं।
  4. He does not write a letter – वह पत्र नहीं लिखता है।

नियम 4 – प्रश्नवाचक वाक्यों में स्वीकारात्मक वाक्यों (Affirmative sentences) में कर्ता (Subject) के पहले I, You तथा बहुवचन कर्ता के पहले Do तथा एकवचन कर्ता के पहले Does लगाते हैं। इसी प्रकार नकारात्मक वाक्यों को प्रश्नवाचक बनाने के लिए कर्ता के पहले वचन के अनुसार Do या Does लगाते हैं तथा मुख्य क्रिया के पहले not लगाते हैं।

जैसे –

  1. Do you go for a walk daily? – क्या तुम प्रतिदिन टहलने जाते हो?
  2. Do they play hockey? – क्या वे हॉकी खेलते हैं?
  3. Does he read English? – क्या वह अंग्रेजी पढ़ता है?
  4. Do I do not speak the truth? – क्या मैं सत्य नहीं बोलता हूँ?

2. Past Indefinite TENSE

इसका (सामान्य भूतकाल) प्रयोग भूतकाल में किसी आदतन कार्य को बताने के लिए, भूतकाल में जारी रहे कार्य का वर्णन करने के लिए तथा भूतकाल में सम्पन्न किसी कार्य का वर्णन करने के लिए किया जाता है।

जैसे –

  1. I went for a walk daily – मैं प्रतिदिन टहलने जाता था।
  2. She cooked food for us – वह हमारा भोजन बनाती थी।
  3. While you played, he studied – जब तुम खेलते थे, वह पढ़ता था।
  4. The lion killed a deer – शेर ने एक हिरण को मारा।

विशेष—जिन वाक्यों से कर्ता की आदत प्रकट होती है, उनको लिखने के लिए ‘used to + क्रिया की First Form’ का भी प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. I took tea daily.
    I used to take tea daily.
  2. He went for a walk in the morning.
    He used to go for a walk in the morning.

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)
नियम – Past Indefinite Tense में प्रत्येक कर्ता (Subject) के साथ क्रिया (Verb) की दूसरी Form (Past Form) का प्रयोग किया जाता है। आदत बताने वाले वाक्यों में ‘used to + verb) की पहली Form’ का भी प्रयोग किया जाता है

जैसे –

  1. I sang a song – मैंने एक गाना गाया।
  2. We wrote a letter yesterday – हमने कल एक पत्र लिखा था।
  3. She learnt her lesson – उसने अपना पाठ याद किया।
  4. They used to come here daily – वे यहाँ प्रतिदिन आया करते थे।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य) नियम – इन वाक्यों में प्रत्येक कर्ता (Subject) के साथ ‘Did not + Verb की First Form’ का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. I did not go there – मैं वहाँ नहीं गया।
  2. You did not come here – तुम यहाँ नहीं आये।
  3. He did not write a letter – उसने पत्र नहीं लिखा।
  4. The peon did not ring the bell – चपरासी ने घण्टा नहीं बजाया।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
नियम – Past Indefinite Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में कर्ता (Subject) के पहले Did तथा बाद में मुख्य क्रिया की First Form आती है। नकारात्मक (Negative) वाक्यों में not का प्रयोग मुख्य क्रिया के पहले किया जाता है। प्रश्नवाचक शब्दों जैसे—(what, when, where, why) आदि Did से भी पहले लिखे जाते हैं।

जैसे –

  1. Did you go there? – क्या आप वहाँ गये थे?
  2. Did I not learn the lesson? – क्या मैंने पाठ याद नहीं किया था?
  3. Could they reach home? – क्या वे घर पहुँच सके थे?
  4. What did he do yesterday? – कल उसने क्या किया था?

3. Future Indefinite
Or
Simple Future Tense

सामान्य भविष्यत् काल उन कार्यों अथवा घटनाओं को बताता है, जो भविष्य में होने को हैं। हिन्दी वाक्यों में इनका अन्त ‘गा, गी, गे’ से होता है।
(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

नियम 1 – Future Indefinite Tense में Shall अथवा Will का प्रयोग सहायक क्रिया के रूप में किया जाता है। सामान्यतया । और We के साथ Shall का तथा शेष समस्त कर्ताओं के साथ Will का प्रयोग किया जाता है।

नियम 2 – Shall तथा Will का Future Indefinite Tense में विशेष प्रयोग भी होता है। संकल्प, इच्छा, आदेश, वचन, धमकी आदि प्रकट करने वाले वाक्यों में I तथा We के साथ Will का तथा शेष सभी कर्ताओं (Subjects) के साथ Shall का प्रयोग किया जाता है।

जैसे

  1. We will do this work – हम यह कार्य अवश्य करेंगे।
  2. I will punish you – मैं तुम्हें दण्ड दूंगा।
  3. You shall read with me – तुम मेरे साथ अवश्य पढ़ोगे।
  4. He shall beat you – वह तुम्हें पीटेगा।

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

  1. I shall buy a book – मैं एक पुस्तक खरीदूंगा।
  2. We shall go there – हम वहाँ जायेंगे।
  3. You will fly a kite – तुम पतंग उड़ाओगे।
  4. He will play cricket – वह क्रिकेट खेलेगा।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाख्य)
नियम – Future Indefinite Tense के नकारात्मक वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग ‘Shall’ या ‘Will’ और मुख्य क्रिया के बीच में किया जाता है।

जैसे –

  1. I shall not write a letter – मैं पत्र नहीं लिखूगा।
  2. We shall not play today – हम आज नहीं खेलेंगे।
  3. He will not go to Bhopal – वह भोपाल नहीं जायेगा।
  4. They will not sleep today – वे आज नहीं सोयेंगे।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
नियम – Future Indefinite Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में सर्वदा I और We के पहले ‘Shall’ तथा समस्त कर्त्ताओं (Subjects) के पहले ‘Will’ आता है। यदि वाक्य में किसी प्रश्नवाचक शब्द (what, when, whose, why, who) आदि का प्रयोग हुआ है तो उसे सर्वप्रथम लिखा जाता है। Not का प्रयोग कर्ता के बाद किया जाता है।

जैसे –

  1. Shall we go there? – क्या हम वहाँ जायेंगे?
  2. Shall I read this book? – क्या मैं यह पुस्तक पढूँगा?.
  3. Will you not go to Delhi? – क्या तुम दिल्ली नहीं जाओगे?
  4. Why will he sell his house? – वह अपना मकान क्यों बेचेगा?

4. Present Continuous Tense

अपूर्ण अथवा चालू वर्तमान का प्रयोग उस समय किया जाता है जबकि कार्य वर्तमान में चल रहा हो और निकट भविष्य में जारी रहने वाला हो। इस प्रकार के वाक्यों का अन्त हिन्दी में ‘रहा है, रही है, रहा हूँ, रहे हैं’ आदि में होता है। अंग्रेजी में सर्वप्रथम कर्त्ता (Subject)
आता है। इसके उपरान्त I के साथ am, You तथा बहुवचन कर्ता के साथ are तथा एकवचन कर्ता के साथ is आता है। अन्त में मुख्य क्रिया की – ing form आती है।
(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

Examples:

  1. I am playing – मैं खेल रहा हूँ।
  2. You are eating a mango – तुम एक आम खा रहे हो।
  3. They are playing cricket – वे क्रिकेट खेल रहे हैं।
  4. She is singing a song – वह गीत गा रही है।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
Negative वाक्यों में सहायक क्रिया (is, are, am) तथा मुख्य क्रिया के बीच में not का प्रयोग करते हैं।

  1. I am not writing a letter – मैं एक पत्र नहीं लिख रहा हूँ।
  2. You are not taking tea – तुम चाय नहीं पी रहे हो।
  3. They are not playing – वे नहीं खेल रहे हैं।
  4. She is not singing – वह नहीं गा रही है।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
Interrogative (प्रश्नवाचक) वाक्यों में is, are, am का प्रयोग कर्ता (Subject) के पहले किया जाता है। यदि वाक्य में किसी प्रश्नवाचक शब्द (what, why, when, where, who, whom) का प्रयोग होता है तो उसे is, are, am से भी पहले लिखा जाता है।

जैसे –

  1. Am I sleeping? – क्या मैं सो रहा हूँ?
  2. Are you going to Delhi? – क्या आप दिल्ली जा रहे हैं?
  3. Is Ram not buying a car? – क्या राम कार नहीं खरीद रहा है?
  4. Why is he not going there? – वह वहाँ क्यों नहीं जा रहा है?

5. Past Continuous Tense

इन वाक्यों में कार्य का लगातार होना पाया जाता है, लेकिन काम के जारी रहने का समय नहीं दिया होता है। इस काल के वाक्यों के अन्त में ‘रहा था, रही थी, रहे थे’ आदि होता है।
(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य) नियम इस काल के सामान्य वाक्यों में क्रिया की – ing form का प्रयोग होता है और उसके पहले I, he, she, it तथा एकवचन कर्त्ता के साथ ‘was’ तथा अन्य सभी कर्त्ताओं (Subjects) के साथ ‘were’ का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. I was reading a book – मैं एक पुस्तक पढ़ रहा था।
  2. He was taking tea – वह चाय पी रहा था।
  3. They were playing cricket – वे क्रिकेट खेल रहे थे।
  4. The boys were making a noise – लड़के शोर मचा रहे थे।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
नियम – Past Continuous Tense के नकारात्मक वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग ‘was’ या ‘were’ और मुख्य क्रिया के बीच में किया जाता है।

जैसे-

  1. I was not playing football – मैं फुटबॉल नहीं खेल रहा था।
  2. You were not speaking the truth – तुम सत्य नहीं बोल रहे थे।
  3. We were not quarelling – हम झगड़ा नहीं कर रहे थे।
  4. The teacher was not teaching grammar – अध्यापक व्याकरण नहीं पढ़ा रहे थे।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
नियम – Past Continuous Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘was’ या ‘were’ कर्ता के पहले लिखे जाते हैं। नकारात्मक वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग मुख्य क्रिया के पहले किया जाता है। प्रश्नवाचक शब्द वाक्य में सबसे पहले लिखे जाते हैं।

जैसे –

  1. Was I telling a lie? – क्या मैं झूठ बोल रहा था?
  2. Were you not reading a book? – क्या तुम पुस्तक नहीं पढ़ रहे थे?
  3. Was he writing a letter to his father? – क्या वह अपने पिताजी को पत्र लिख रहा था?
  4. Were the girls not singing songs? – क्या लड़कियाँ गीत नहीं गा रही थीं?

6. Future Continuous Tense

इनमें (अपूर्ण भविष्यत् काल) काम का जारी रहना प्रकट होता है। वाक्यों में समय की अवधि नहीं दी होती, लेकिन काम चालू रहने का समय दिया जा सकता है। इस काल के वाक्यों में हिन्दी में अन्त में ‘रहा होगा, रही होगी, रहा हूँगा, रहे होंगे’ आदि शब्द आते है।

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य) नियम – Future Continuous के असाधारण वाक्यों में I तथा We के साथ ‘shall be’ तथा शेष कर्ताओं के साथ ‘will be’ लगाकर क्रिया की – ing Form का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. We shall be doing our work – हम अपना काम कर रहे होंगे।
  2. I shall be playing in the evening – मैं शाम को खेल रहा हूँगा।
  3. You will be helping him – तुम उसकी सहायता कर रहे होंगे।
  4. The carpenter will be making a table – बढ़ई मेज बना रहा होगा।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य) नियम—Future Continuous Tense के नकारात्मक वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग ‘shall’ अथवा ‘will’ और ‘be’ के बीच में किया जाता है।

जैसे—

  1. I shall not be writing a letter – मैं पत्र नहीं लिख रहा हूँगा।
  2. You will not be going there – तुम वहाँ नहीं जा रहे होंगे।
  3. Hakim will not be playing football – हाकिम फुटबॉल नहीं खेल रहा होगा।
  4. She will not be cooking the food at this time – वह इस समय भोजन नहीं बना रही होगी।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) नियम – Future Continuous Tense के प्रश्नवाचक वाक्य में ‘shall’ या ‘will’ का प्रयोग कर्ता से पहले किया जाता है। प्रश्नसूचक शब्द (who, what, when, where, why आदि) वाक्य में सबसे पहले लिखे जाते हैं। नकारात्मक वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग कर्ता के बाद तथा ‘be’ से पहले किया जाता है।

जैसे –

  1. Shall we be playing a match tomorrow? – क्या हम कल मैच खेल रहे होंगे?
  2. Will you be reading a book at this time? – क्या तुम इस समय पुस्तक पढ़ रहे होंगे?
  3. Will he be singing a song? – क्या वह गाना गा रहा होगा?
  4. Who will be coming here tomorrow? – कल यहाँ कौन आ रहा होगा?

7. Present Perfect Tense

इसका (सम्पूर्ण वर्तमान काल) प्रयोग हाल ही में समाप्त हुए कार्यों के लिए किया जाता है। इन वाक्यों से यह बात स्पष्ट होती है कि कार्य समाप्त हुए अधिक समय नहीं हुआ है तथा क्रिया का प्रभाव अभी भी विद्यमान है।

नियम – Present Perfect Tense में I, You तथा बहुवचन कर्ता के साथ ‘have’ तथा एकवचन कर्ता के साथ has’ का प्रयोग होता है। इसके उपरान्त मुख्य क्रिया की ‘Third Form’ प्रयोग की जाती है।
(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

  1. I have taken my bath – मैंने स्नान कर लिया है।
  2. You have deceived me – तुमने मुझे धोखा दिया है।
  3. They have crossed the river – उन्होंने नदी पार कर ली है।
  4. The dog has bitten a man. कुत्ते ने एक आदमी को काट लिया है।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य) नियम Present Perfect Tense के Negative (नकारात्मक) वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग have या has और मुख्य क्रिया के बीच में किया जाता है।

  1. I have not done my work – मैंने अपना कार्य नहीं किया है।
  2. You have not read this book – तुमने यह पुस्तक नहीं पढ़ी है।
  3. They have not come yet – वह अभी तक नहीं आये हैं।
  4. Sunita has not beaten her – सुनीता ने अपने भाई को नहीं पीटा है।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

नियम – Present Perfect Tense में प्रश्नवाचक वाक्यों में Have या Has का प्रयोग कर्ता (Subject) के पहले किया जाता है। यदि कोई प्रश्नवाचक शब्द (what, when, why, where आदि) प्रयोग करना होता है तो उसे सर्वप्रथम Have या Has से पहले लिखते हैं। नकारात्मक वाक्यों में not का प्रयोग क्रिया से पहले किया जाता है,

जैसे—

  1. Have you finished your work? – क्या तुमने अपना कार्य कर लिया है?
  2. Has he gone to Indore? – क्या वह इन्दौर जा चुका है?
  3. Where has your father gone? – तुम्हारे पिताजी कहाँ गये हैं?
  4. Why has the peon not rung the bell? – चपरासी ने घण्टा क्यों नहीं बजाया है।

8. PAST Perfect Tense

इन (सम्पूर्ण भूत काल) वाक्यों में प्राय: दो कार्यों का वर्णन होता है। दोनों कार्य भूतकाल में ही समाप्त होते हैं, किन्तु एक कार्य, दूसरे कार्य से पहले समाप्त हो जाता है। कभी – कभी साधारण वाक्य भी इस काल में आते हैं। ऐसी स्थिति में इन वाक्यों में already, before, after, till, since आदि शब्दों का प्रयोग स्वतन्त्र रूप से होता है। इस काल के वाक्यों का हिन्दी में प्रायः ‘चुका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, गया था, दिया था’ आदि से अन्त होता है।

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

नियम 1— Past Perfect Tense में जब दो कार्यों का वर्णन होता है तो पहले समाप्त होने वाले कार्य के अनुवाद में प्रत्येक कर्ता (Subject) के साथ had तथा Verb की Third Form लगाते हैं। बाद में समाप्त होने वाले कार्य के प्रत्येक कर्ता (Subject) के साथ Verb की Second Form का प्रयोग किया जाता है।

नियम 2—यदि वाक्य में पहले या पूर्व (Before) शब्द का प्रयोग हुआ है तो पहले समाप्त होने वाला कार्य Principal Clause होगा तथा बाद में समाप्त होने वाला कार्य Subordinate Clause होगा।

नियम 3—यदि वाक्य में बाद या पश्चात् (After) शब्द का प्रयोग हुआ है तो बाद में समाप्त होने वाला कार्य Principal Clause तथा पहले समाप्त होने वाला कार्य Subordinate Clause होगा।

नियम 4 – सामान्यतया Principal Clause पहले तथा Subordinate Clause बाद में लिखा जाता है। लेकिन यदि Subordinate Clause ‘When’ से प्रारम्भ हुआ है तो उसे पहले भी लिखा जा सकता है।

Examples:

  1. The train had started before we reached the station.
    हमारे स्टेशन पहुंचने से पूर्व ही गाड़ी छूट चुकी थी।
  2. He had gone home before I came.
    मेरे आने से पहले वह घर जा चुका था।
  3. The bell rang after we had reached the school.
    हमारे स्कूल पहुंचने के बाद घण्टी बजी थी।
  4. He went to school after he had taken his bath.
    स्नान करने के उपरान्त वह स्कूल गया।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

‘नियम – Past Perfect Tense में सदैव Principal Clause को ही Negative में लिखा जाता है। यदि Principal Clause में ‘had तथा Verb की Third Form’ का प्रयोग हुआ है तो ‘not’ का प्रयोग इन दोनों के बीच में किया जाता है। यदि Principal Clause में Verb की Second Form का प्रयोग हुआ है तो उसे First Form में बदलकर इसके पहले ‘did not’ लगाते हैं।

जैसे—

  1. The mother had not cooked the food before I went to school.
    मेरे स्कूल जाने से पूर्व माँ भोजन नहीं बना चुकी थी।
  2. The thief had not run away before the police came.
    पुलिस के आने से पूर्व चोर नहीं भाग चुका था।
  3. The peon did not ring the bell after we had reached the school.
    हमारे स्कूल पहुँचने के बाद चपरासी ने घण्टा नहीं बजाया।
  4. He had not received any letter from his father till yesterday.
    उसे कल तक अपने पिता से कोई पत्र नहीं मिला था।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

नियम – यदि Principal Clause में ‘Had या Verb की Third Form’ का प्रयोग हुआ है तो प्रश्नवाचक वाक्यों में Had को कर्त्ता से पहले लिखते हैं। यदि Principal Clause में Verb की Second Form का प्रयोग हुआ है तो इसे First Form में बदल देते हैं और कर्ता के पहले Did लगाते हैं। निषेधात्मक वाक्यों में ‘not या never’ का प्रयोग कर्ता के बीच में किया जाता है।

  1. Had you reached home before it rained?
    क्या वर्षा होने से पहले आप घर पहुँच गये थे?
  2. Did he go to school after his father had come?
    क्या वह अपने पिताजी के आने के पश्चात् स्कूल गया था?
  3. Where did Mohan go after the teacher had left the class?
    अध्यापक द्वारा कक्षा छोड़े जाने के बाद मोहन कहाँ गया था?
  4. Had his father already heard the news?
    क्या उसे पिता ने समाचार पहले ही सुन लिया था?

9. Future Perfect Tense

इन (पूर्ण भविष्यत् काल) में ऐसे कार्यों का वर्णन होता है, जो भविष्य में किसी दिये हुए समय पर समाप्त हों। इस काल में भविष्य में समाप्त होने वाले दो कार्यों का भी साथ – साथ वर्णन होता है। ऐसी स्थिति में पहले समाप्त होने वाले कार्य को Future Perfect Tense में तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य को Present Indefinite Tense में लिखा जाता है। इस काल में वाक्यों का हिन्दी में ‘चुकेगा, चुकेगी, चुकूँगा’ आदि में अन्त होता है।

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)
नियम—इस काल के सामान्य वाक्यों में ‘shall have’ अथवा ‘will have’ लगाकर मुख्य क्रिया (Verb) की Third Form का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. I shall have finished my work by the evening.
    मैं सायंकाल तक अपना कार्य समाप्त कर चुकूँगा।
  2. We shall have reached the school before it rains.
    वर्षा होने से पहले ही हम स्कूल पहुंच चुकेंगे।
  3. You will have finished your work before I come.
    मेरे आने से पहले ही तुम अपना कार्य समाप्त कर चुकोगे।
  4. The boys will have returned before the sunsets.
    सूर्य छिपने से पूर्व ही लड़के लौट चुकेंगे।

(B) Negative Sentences
(नकारात्मक वाक्य) नियम – Future Perfect Tense के नकारात्मक वाक्यों में not का प्रयोग shall या will के बाद तथा have के पहले किया जाता है।

जैसे –

  1. We shall not have taken our food before they come.
    उनके आने से पहले हम भोजन नहीं कर चुकेंगे।
  2. The farmers will not have plowed their fields before it rains.
    वर्षा आरम्भ होने से पूर्व किसान अपने खेत नहीं जोत चुकेंगे
  3. He will not have finished his work before Monday.
    वह सोमवार से पहले अपना कार्य समाप्त नहीं कर चुकेगा।
  4. The train will have not gone before you reach the station.
    तुम्हारे स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी नहीं जा चुकेगी।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

नियम – इस काल में प्रश्नवाचक वाक्यों में shall या will को कर्त्ता (subject) से पहले लिखा जाता है। प्रश्नसूचक शब्द (what, when, why आदि) shall या will से भी पहले लिखे जाते हैं। नकारात्मक वाक्यों में not का प्रयोग कर्ता के बाद have से पहले किया जाता है।

  1. Shall we have left the house before you come back?
    क्या आपके वापस आने से पूर्व हम मकान छोड़ चुकेंगे?
  2. Will the game have started before we reach the field?
    क्या हमारे मैदान में पहुँचने से पहले खेल आरम्भ हो चुकेगा?
  3. Where will the students have gone before the teacher comes?
    अध्यापक के आने से पूर्व विद्यार्थी कहाँ जा चुकेंगे?
  4. Why will you not have read the letter before you sleep?
    सोने से पूर्व तुम पत्र क्यों नहीं पढ़ चुकोगे?

10. Present Perfect Continuous Tense

नियम—जब कोई काम भूतकाल में प्रारम्भ होकर वर्तमान में भी चालू रहता है, तो Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग करते हैं। इसमें I, you तथा बहुवचन कर्ता (subject) के साथ ‘have been’ तथा एकवचन कर्ता (subject) के साथ ‘has been’ लगाकर क्रिया (verb) की – ing form का प्रयोग किया जाता है। इसमें कार्य के जारी रहने का समय दिया होता है। इसके लिए since या for का प्रयोग किया जाता है। निश्चित समय (point of time) के लिए since का तथा अनिश्चित समय (period of time) के लिए for का प्रयोग करते हैं।

जैसे –
Point of time – since four o’clock, since January, since 1980, since Monday, since morning, since birth.
Period of time – for five hours, for two days, for two weeks, for six years, for many days.

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)

  1. I have been reading this book since morning.
    मैं इस पुस्तक को प्रात:काल से पढ़ रहा हूँ।
  2. You have been living in this city for three years.
    तुम इस शहर में तीन वर्ष से रह रहे हो।
  3. She has been singing for half an hour.
    वह आधे घण्टे से गा रही है।
  4. They have been playing for two hours.
    वे दो घण्टे से खेल रहे हैं।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य) नियम Present Perfect Continuous Tense के Negative (नकारात्मक) वाक्यों में not का प्रयोग ‘have यां has और been’ के बीच में होता है।

जैसे-

  1. We have not been playing hockey for two hours.
    हम दो घण्टे से हॉकी नहीं खेल रहे हैं।
  2. She has not been cooking food since eight o’clock.
    वह आठ बजे से खाना नहीं बना रही है।
  3. He has not been going to school for four days.
    वह चार दिन से स्कूल नहीं जा रहा है।
  4. You have not been living in this village for a month.
    तुम इस गाँव में एक महीने से नहीं रह रहे हो।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
नियम – Present Perfect Continuous Tense के प्रश्नवाचक वाक्यों में ‘Have या Has’ का प्रयोग कर्ता (subject) से पहले किया जाता है। प्रश्नवाचक शब्दों

जैसे –
‘what, when, where, why, how’ आदि का प्रयोग ‘Have या Has’ से पहले किया जाता है।

जैसे-

  1. Have you been living in this city since July 1985?
    क्या आप इस शहर में जुलाई 1985 से रह रहे हैं?
  2. Has the child been sleeping for two hours?
    क्या बच्चा दो घण्टे से सो रहा है?
  3. What have they been doing since morning?
    वे प्रात:काल से क्या कर रहे हैं?
  4. Why have the boys not been playing for three hours?
    लड़के तीन घण्टे से क्यों नहीं खेल रहे हैं?

11. Past Perfect Continuous Tense

इस काल का प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए किया जाता है जो भूतकाल में प्रारम्भ होकर भूतकाल में ही समाप्त हो गये हों। हिन्दी में ऐसे वाक्यों का अन्त ‘रहा था, रही थी, रहे थे’, आदि में होता है तथा काम के जारी रहने का समय दिया गया होता है।

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)
नियम – Past Perfect Continuous Tense में प्रत्येक कर्त्ता (Subject) के साथ ‘had been + verb की First Form + ing form’ का प्रयोग किया जाता है। ‘for और since का प्रयोग Present Perfect Continuous Tense की ही भाँति किया जाता है।

जैसे –

  1. We had been playing in the field for two hours.
    हम मैदान में दो घण्टे से खेल रहे थे।
  2. Sita had been singing since 5 o’clock.
    सीता पाँच बजे से गा रही थी।
  3. You had been living in this city for five years.
    तुम पाँच वर्ष से इस शहर में रह रहे थे।
  4. The farmer had been ploughing his field since morning.
    किसान प्रात:काल से अपना खेत जोत रहा था।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)

नियम – Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों में not का प्रयोग had और been के बीच में किया जाता है।

जैसे –

  1. You had not been reading in this school for four years.
    तुम इस विद्यालय में चार साल से नहीं पढ़ रहे थे।
  2. The gardener had not been watering the plants since morning.
    माली प्रातः काल से पौधों को पानी नहीं दे रहा था।
  3. You had not been doing this work for two hours.
    तुम इस कार्य को दो घण्टे से नहीं कर रहे थे।
  4. Ramesh had not been teaching in this school since 1988.
    रमेश इस विद्यालय में 1988 से नहीं पढ़ा रहा था।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

नियम – प्रश्नवाचक वाक्यों में Had का प्रयोग कर्ता (subject) से पहले किया जाता है। यदि कोई प्रश्नसूचक शब्द प्रयोग करना होता है तो उसे Had से पहले लिखा जाता है। नकारात्मक वाक्यों में ‘not’ का प्रयोग been के पहले किया जाता है।

जैसे –

  1. Had you been learning English for two hours?
    क्या तुम दो घण्टे से अंग्रेजी पढ़ रहे थे?
  2. Had the farmer not been ploughing his field since July?
    क्या किसान जुलाई से अपना खेत नहीं जोत रहा था?
  3. What had you been reading since Friday?
    आप शुक्रवार से क्या पढ़ रहे थे?
  4. What had the boy not been doing since morning?
    लड़का प्रात:काल से क्या नहीं कर रहा था?

12. Future Perfect Continuous Tense
इसमें कार्य के जारी रहने का समय दिया होता है। इस काल के वाक्यों का हिन्दी में अन्त ‘रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे’ आदि में होता है। for तथा since का प्रयोग Present Perfect Continuous अथवा Past Perfect Continuous Tense की तरह होता है।

(A) Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य)
नियम—इस काल के वाक्यों में [ तथा We के साथ ‘shall have been’ तथा अन्य कर्ताओं (Subjects) के साथ ‘will have been’ लगाकर मुख्य क्रिया की – ing form का प्रयोग किया जाता है।

जैसे –

  1. We shall have been bathing in the river for half an hour.
    हम नदी में आधा घण्टे तक स्नान कर रहे होंगे।
  2. You will have been learning your lesson since morning.
    तुम प्रातःकाल से अपना पाठ याद कर रहे होंगे।
  3. The boys will have been playing football since 5 o’clock.
    लड़के पाँच बजे से फुटबॉल खेल रहे होंगे।
  4. He will have been waiting for you for two hours.
    वह दो घण्टे से आपकी प्रतीक्षा कर रहा होगा।

(B) Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य) नियम – इस काल के नकारात्मक वाक्यों में not का प्रयोग ‘shall या will’ के बाद तथा ‘have been’ के पहले किया जाता है।

जैसे –

  1. The boys will not have been playing for three hours.
    लड़के तीन घण्टे से नहीं खेल रहे होंगे।
  2. I shall not have been helping him for two months.
    मैं दो महीने से उसकी सहायता नहीं कर रहा हूँगा।
  3. You will not have been sleeping there since evening.
    तुम वहाँ सायंकाल से नहीं सो रहे होंगे।
  4. Sita will not .have been singing a song for ten minutes.
    सीता दस मिनट से गाना नहीं गाती रही होगी।

(C) Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य) नियम इस काल के प्रश्नवाचक वाक्यों में Shall या Will को कर्ता से पहले लिखा जाता है। प्रश्नसूचक शब्द इनसे भी पहले लिखे जाते हैं। नकारात्मक वाक्यों में not का प्रयोग have के पहले किया जाता है।

  1. Shall we have been doing our work for eight hours?
    क्या हम आठ घण्टे तक अपना कार्य कर रहे होंगे?
  2. Who will have been waiting for you since morning?
    प्रात:काल से आपकी प्रतीक्षा कौन कर रहा होगा?
  3. Where will they have been staying since Monday?
    वे सोमवार से कहाँ ठहर रहे होंगे?
  4. Why will he not have been living in the town for two years?
    वह इस नगर में दो वर्ष से क्यों नहीं रह रहा होगा?

Some Exercise

(1) Supply the correct tense of the verbs in brackets :

1. We (live) here since 1982. [2009, 13]
Answer:
have been living.

2. Our neighbours (live) here for five years. [2014]
Answer:
have been living

3. Ever since I (leave) my home town in 1980 I (live) in Indore.
Answer:
left, have been living.

4. Although the work (is) difficult, I (finish) it within the given time and (go) home.
Answer:
was, finished, went.

5. I (work) for two hours, and I am now tired.
Answer:
have been working.

6. He usually (read) newspapers in the morning.
Answer:
reads

7. If I (go) to see him in the morning, I certainly (meet) him.
Answer:
had gone, would have met.

8. He (be) a Collector if he (pass) the I. A. S.
Answer:
would have been, had passed.

9. She usually (write) in black ink.
Answer:
writes.

10. I (do) the last question when the bell (ring).
Answer:
was doing, rang.

11. If he (help) me last year, I (get) a good job.
Answer:
had helped, would have got.

12. I (know) already that he (say) no to my proposal.
Answer:
knew, would say.

13. I (live) here for the last two years.
Answer:
have been living.

14. They (buy) a house in Delhi two years ago.
Answer:
bought.

15. He usually (read) the newspaper at breakfast.
Answer:
reads.

16. If I (be) a ghost, I (frighten) all the people I dislike.
Answer:
were, would frighten.

17. I (see) him (complete) his work.
Answer:
saw, completing.

18. Since I (be) six years old, I (live) with my uncle.
Answer:
was, have been living.

19. He (not write) to us since last Christmas.
Answer:
had not written.

20. The police (catch) the thief last night.
Answer:
caught.

21. She (read) the newspapers when her brother (come home).
Answer:
was reading, came.

22. When they (visit) the hospital, my mother (get discharged) already.
Answer:
visited, had got discharged.

23. He thanked me for that I (do).
Answer:
had done.

24. He just (decide) that he (undertake) the job.
Answer:
has (just) decided, will undertake.

25. Yesterday I (buy) a new watch as my old one (steal).
Answer:
bought, had been stolen

26. She (finish) her home work when your sister (see) her tomorrow.
Answer:
will have finished, sees.

27. My servant (leave) me two weeks ago.
Answer:
left.

28. You (grow) a lot since I last (see) you.
Answer:
have grown, saw.

29. If you (buy) this house last year it (cost) you much less than now.
Answer:
had bought, would have cost.

30. My health (improve) since I (go) to Nainital.
Answer:
has improved, went.

31. He (run) like a thief when a policeman (challenge) him.
Answer:
was running, challenged.

32. The sun (shine) when we went out.
Answer:
was shining.

33. Bad students never (work) hard.
Answer:
work.

34. If it (rain), we will have to postpone the picnic.
Answer:
rains.

35. We (live) in Delhi since 1975.
Answer:
have been living.

36. We (attend) a function tomorrow evening. We…..(come) back then.
Answer:
shall attend, shall come.

37. You (think) very differently from this when you (be) older.
Answer:
will think, are.

38. We (find) out what really (happen).
Answer:
are finding, happened.

39. The meeting (start) after the President (arrive).
Answer:
started, had arrived.

40. He (look) at her repeatedly when she (brush) her hair.
Answer:
looked, was brushing.

41. They (return) to Delhi when the plane (develop) engine trouble.
Answer:
were returned, developed.

42. While I (write) letters she (listen) to a play on the radio.
Answer:
was writing, was listening.

43. You (get) wet if you (go) out in the rain.
Answer:
will get, go.

44. He (stand) motionless long after she (disappear).
Answer:
stood, had disappeared.

45. After they (cheat) a little, he (offer) them tea.
Answer:
had chattered, offered.

2. Do as directed :

1. He just (come) in and (talk) to you in a few minutes.
(Rewrite the sentence using the verbs in the brackets in the correct tenses).
Answer:
He has just come in and will talk to you in a few minutes.

2. Mohan made a kite.
(Change into Future Continuous Tense)
Answer:
Mohan will be making a kite.

3. He played cricket there.
(Change into Present Progressive Tense) [2012]
Answer:
He is playing cricket there.

4. My teacher is telling an interesting story.
(Change into Simple Past)
Answer:
My teacher told an interesting story.

5. Were the students not making noise?
(Change the sentence into Present Indefinite Tense)
Answer:
Do the students not make noise?

6. He did his work.
(Rewrite in Present Indefinite Tense)
Answer:
He does his work.

7. He did his work in time.
(Change into Present Perfect Tense and rewrite the sentence)
Answer:
He has done his work in time.

8. It is raining.
(Rewrite in Present Perfect Continuous Tense)
Answer:
It has been raining.

9. Alka had her breakfast at 8 a.m.
(Change into Past Perfect Tense)
Answer:
Alka had her breakfast at 8 a.m.

10. They were playing football.
(Change into Simple Present Tense)
Answer:
They play football.

11. Arun is going to Bhopal.
(Change into Future Continuous Tense) :
Answer:
Arun will be going to Bhopal.

12. Students were planting trees.
(Change into Past Perfect Continuous Tense)
Answer:
Students had been planting trees.

13. The child cried for milk. [2016]
(Change into Past Continuous Tense)
Answer:
The child was crying for milk.

14. He does his duty well.
(Change into negative) [2011]
Answer:
He does not do his duty well.

15. Her father teaches her Hindi.
(Change into Past Simple Tense) [2011]
Answer:
Her father taught her Hindi.

16. The child cried for milk.
(Change into Present Continuous) [2011]
Answer:
The child is crying for milk.

17. Our teacher never comes late.
(Change into negative). [2013]
Answer:
Our teacher does not come late.

18. We saw a very good movie yesterday.
(Change into negative) [2014]
Answer:
We did not see a very good movie yesterday.

19. Rashmi cried for water.
(Change into present continuous) [2015]
Answer:
Rashmi is crying for water.

20. We did it.
(Change into negative) [2015]
Answer:
We don’t do it.

21. The servant gave you all the milk.
(Make a question with “How much’) [2015]
Answer:
How much milk did the servant give you?

22. His brother sold all the gold.
(Make question with ‘How much’) [2016]
Answer:
How much gold did his brother sell?

3. Do as directed

Fill in the blank choosing the a ppropriate word/phrase from those given below :

1. If you ………………… hard, you will pass.
(a) work
(b) will work :
(c) had worked
(d) shall work.
Answer:
(a) work

2. If he had worked hard, he ………………… in the examination.
(a) would pass
(b) would have passed
(c) passed
(d) passes.
Answer:
(b) would have passed

3. If he had come earlier, I ………………… him a book.
(a) would have given
(b) would give
(c) gave
(d) shall give.
Answer:
(a) would have given

4. The tallest of this boy ………………… next door to me. [2013]
(a) have lived
(b) have living
(c) live
(d) lives.
Answer:
(a) had died

5. The boy ………………… the bird. [2016]
(a) catch
(b) catches
(c) catch.
Answer:
(b) catches

We believe the information shared regarding MP Board Solutions for 12th English Grammar Tenses Questions and Answers as far as our knowledge is concerned is true and reliable. In case of any queries or suggestions do leave us your feedback and our team will guide you at the soonest possibility. Bookmark our site to avail latest updates on several state board Solutions at your fingertips.