MP Board Class 11th Samanya Hindi पत्र लेखन Important Questions

1. अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी को क्षेत्र की गंदगी दूर करने के विषय में पत्र लिखिए। (म. प्र. 2009, 13)
उत्तर-
प्रति,
श्रीमान् स्वास्थ्य अधिकारी
नगर पालिका परिषद्
शहडोल (म. प्र.)।

विषय-गंदगी के निदान हेतु।

मान्यवर,
निवेदन है कि मैं वार्ड क्र.-19 पुरानी बस्ती शहडोल का निवासी हूँ। इस वार्ड में सड़कों पर कभी झाड़ नहीं लगाई जाती। नाली में कचरा जाम होने के कारण बहाव बाधित होता है और नाली का पानी सड़कों पर फैलता रहता है। पिछले तीन महीने से नाली की सफाई भी नहीं की गई है। वार्ड के नुक्कड़ों पर रखे कचरादान से कचरा खाली न करने के कारण कचरा सड़क पर बिखरा रहता है।

महोदय, गंदगी से संक्रमणजन्य बीमारियाँ फैलती है। अत: निवेदन है कि तत्काल सफाई करवाने का कष्ट करें।

दिनांक : 16.11.2015

प्रार्थी
अक्षय मिश्रा
पुरानी बस्ती, वार्ड क्र.-19
शहडोल (म. प्र.)

MP Board Solutions

2. अपने पिता को एक पत्र लिखिए, जिसमें वार्षिक परीक्षा की तैयारी का उल्लेख हो। (म. प्र. 1997, 2013)
उत्तर-

जबलपुर
दिनांक 16-8-2015

पूजनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ सकुशल हूँ। ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि वहाँ भी कुशलता बनाये रखे। मेरी वार्षिक परीक्षा 5-3-2016 से शुरू हो रही है। मैं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत लगन से तैयारी कर रही हूँ। आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे सफलता अवश्य प्राप्त होगी। माँ और भैया को प्रणाम।

आपकी सुपुत्री
आशा मिश्रा

3. अपने विद्यालय के प्राचार्य महोदय को स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र हेतु एक आवेदन-पत्र लिखिए। (म. प्र. 2011, 15)
उत्तर-
स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र
सेवा में,
श्रीमान् प्राचार्य महोदय,
शिवदत्त मेमोरियल हाईस्कूल
भेड़ाघाट, जबलपुर (म. प्र.)

विषय-शाला स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में ग्यारहवीं कक्षा (अ) का छात्र हूँ। मेरे पिता उप जिलाधीश हैं। उनका स्थानान्तरण दुर्ग जिले में हो गया है। अत: मेरा यहाँ अध्ययन जारी रख पाना संभव नहीं है। मैंने अगस्त, 2015 तक का समस्त शाला-शुल्क जमा कर दिया है। मेरा क्रमांक 11103 है।

अतएव श्रीमान् से प्रार्थना है कि मुझे यथाशीघ्र शाला स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र दिलाने की कृपा करेंगे ताकि मैं दुर्ग की किसी शाला में शीघ्र प्रवेश ले सकूँ।

दिनांक 30.8.2015

आपका आज्ञाकारी छात्र
नरबद मिश्रा
कक्षा 11 वीं (अ)

4. प्राचार्य की ओर से विद्यालय के वार्षिकोत्सव में अतिथियों के निमन्त्रण-पत्र का प्रारूप।
उत्तर-
प्रिय महोदय / महोदया,
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि हमारा विद्यालय दिनांक 24-10-15 से 26-10-15 तक अपना वार्षिकोत्सव मनाने जा रहा है। इस उत्सव का उद्घाटन दिनांक 25-10-15 को तीन बजे अपरान्ह म. प्र. के माननीय शिक्षा मन्त्री द्वारा होगा। अतएव आपसे निवेदन है कि इस अवसर पर आप मित्रों सहित पधारकर उत्सव की शोभा बढ़ायें।

भवदीय
प्रभात हा.से.स्कूल रांझी

5. परीक्षा के समय ध्वनि-प्रदूषण रोकने के लिए कलेक्टर को एक शिकायती पत्र लिखिए। (म. प्र. 2011)
उत्तर-
प्रति.
श्रीमान् जिलाधीश (कलेक्टर) महोदय,
जबलपुर।

विषय-परीक्षाकाल में ध्वनि-प्रदूषण रोकने के संबंध में।

महोदय,
निवेदन है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की परीक्षाएँ दिनांक 3.4.2015 से प्रारंभ हो रही हैं। हम सभी विद्यार्थी अध्ययन में व्यस्त हैं, परन्तु जगह-जगह ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर) के बजने से हमारी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है। हम एकाग्रचित्त होकर अध्ययन नहीं कर पाते। अत: कृपया इन ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी आदेश जारी करें।

भवदीय
मनोज
अध्यक्ष, छात्रसंघ
शा. उ. मा. शाला गणेश गंज रांझी

MP Board Solutions

6. वाद-विवाद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए। (म. प्र. 2015)
उत्तर-
प्रिय मित्र,

दिनांक 16.9. 2015
स्थान -L.I.G. 3 रक्षानगर कालोनी
बड़ापत्थर रांझी जबलपुर (म. प्र.)

अक्षय
मैं यहाँ पर कुशलता से रहते हुऐं आपके कुशलता की कामना करता हूँ अग्र समाचार यह है कि आपका भेजा हुआ पत्र मिला, पढ़कर अत्यधिक खुशी हुई। प्रसन्नता इस बात की है आपने वाद – विवाद प्रतियोगिता में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया आपको मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ। ईश्वर करे निरंतर इस प्रकार की सफलता आपके कदमों को चूमे एवं अपनी मंजिल तक दृढ़ता से वहाँ तक पहुँचे। आज जो खुशी आपने परिवार को एवं मुझे दी है वह मैं तुम्हें शब्दों द्वारा बता नहीं सकता। आपके माता पिता जी को मेरा प्रणाम छोटे भाई-बहनों को हार्दिक स्नेह।

धन्यवाद

तुम्हार अभिन्न मित्र
श्री हनुमान मिश्रा

7. चुनाव के दिनों में आपके शहर की दीवारें नारे लिखने और पोस्टर चिपकाने से गंदी हो गई हैं। इस समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए किसी समाचार-पत्र के संपादक को पत्र लिखिए?
उत्तर
प्रति,
सम्पादक महोदय,
दैनिक …
जबलपुर (मध्यप्रदेश)

‘महोदय,
निवेदन है कि आप अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में मेरी इस समस्या को प्रकाशित करने की कृपा करें। ‘प्राय: देखा गया है कि विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव के द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन नहीं करते। शहर की सुन्दरता को स्थान-स्थान पर नारे लिखकर तथा पोस्टर चिपकाकर गंदा कर देते हैं। सुन्दर-सी दीवारों पर बद्नुमा धब्बे देखकर मन खिन्न हो जाता है। सुन्दर शहर को इस तरह से गंदा करने की प्रवृत्ति निश्चित रूप से सही नहीं है।

अतः आपके समाचार पत्र के माध्यम से शासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ कि नारे लिखना एवं पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

धन्यवाद।
दिनांक .. ……….

भवदीय
अ.ब.स.

MP Board Solutions

8. डाक वितरण की अनियमितता की शिकायत करते हुए क्षेत्रीय पोस्ट मास्टर को पत्र लिखिए (म. प्र. 2010)
उत्तर-
सेवा में,
पोस्ट मास्टर जनरल
पोस्ट ऑफिस
शिकनी नगर भोपाल।

विषय – डाक वितरण में अनियमितता।
महोदय,

इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में डाक वितरण की अनियमितता के विषय में दिलाना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में पिछले कई मास से डाक वितरण में अनियमितता देखने को मिल रही है। इस समय डाक न मिलने से बड़ी कठिनाई होती है।

इस क्षेत्र में नियुक्त पोस्ट मैन डाक वितरण कार्य ठीक प्रकार से नहीं करता। वह प्राय: दो तीन दिन में पत्र एक साथ ही डालता है। कभी-कभी आवश्यक पत्र भी बाहर बरामदे में फेंक देता है। वह पत्रों को खेलते हुए बच्चों के हाथ में फेंककर चला जाता है।

मुझे आशा है कि आप इस ओर समुचित ध्यान देकर डाक वितरण की अनियमितता को समाप्त करेंगे।

दिनांक 16. 08. 2015

भवदीय
आशा मिश्रा
अरेरा कालोनी सुधार समिति भोपाल।

MP Board Class 11th General Hindi Important Questions