Students who are studying 11th can get the free Madhya Pradesh Board Solutions for 11th English Chapter 14 Gifts of Love Questions and Answers PDF here. You can download MP Board Class 11th English Solutions Questions and Answers PDF on this page. Practice questions of Mp Board Solutions of 11th English subject as many times as possible to get good marks.

MP Board Class 11th English The Spectrum Solutions Chapter 14 Gifts of Love

Gather chapter wise MP Board Solutions for 11th English Study Material to score the highest marks in the final exam. Various chapters and subtopics are given clearly in MP Board Class 11th English Solutions Chapter 14 Gifts of Love Questions and Answers Material. All the MP Board Solutions for 11th English Questions with detailed answers are provided by subject experts. The step by step MP Board Class 11th English Chapter 14 Gifts of Love Questions and Answers guide will help you to enhance your skills in English subject and The Spectrum Solutions. Here, along with the subject knowledge, The Spectrum Solutions knowledge also plays an important role. So, students should download MP Board Solutions 11th English and read it to attempt all the questions with 100% confidence.

Gifts of Love Textual Questions and Answers

Word Power

Question 1.
Use the suffix -ish in different sentences.
प्रत्यय -ish का उपयोग अलग-अलग वाक्यों में कीजिए।
Answer:

  • brown -Her hair is brownish.
  • wheat -His complexion is wheatish.
  • black -The suit is blackish not grey.
  • child -Her behaviour was childish.

Question 2.
Make adverbs by addingly suffix.
प्रत्यय जोड़कर क्रिया-विशेषण बनाइए।।
Answer:
attentive-attentively, rapid-rapidly, quick-quickly, nervous – nervously, fixed-fixedly, eager-eagerly, loving-lovingly, beautiful – beautifully.

Comprehension

A. Answer the following questions in one or two sentences each.
[इन प्रश्नों का एक या दो वाक्यों में उत्तर दीजिए।

Question 1.
How did Della save the money for the present? (2009, 16)
तोहफे के लिए डेला ने पैसे किस प्रकार बचाए ?
Answer:
She saved one or two pennies at a time by haggling with the grocer and the vegetable man.
उसने एक-एक, दो-दो पेनी पंसारी और सब्जी वाले से भाव-ताव करके बचाई थी।

Question 2.
What were the two most prized possessions in the family of Jim and Della?”
(2009, 10, 13, 15)
जिम और डेला के परिवार की दो मूल्यवान सम्पत्तियाँ कौन-सी थी ?
Answer:
The two most prized possessions were Jim’s gold watch which had been his father’s and his grandfather’s and Della’s hair which went down to her knees.
वे दो मूल्यवान सम्पत्तियाँ थीं जिम की सोने की घड़ी जो उसके पिता के पास और उसके दादा के पास रह चुकी थी और डेला के लम्बे बाल जो उसके घुटनों तक जाते थे।

Question 3.
Describe the gift that Della bought. (2014)
डेला ने जो तोहफा खरीदा, उसका वर्णन कीजिए।
Answer:
It was a platinum fob chain which was simple in design but was very beautiful.
वह एक प्लेटिनम की जेब घड़ी की चेन थी जो सादगीपूर्ण किन्तु बहुत सुन्दर थी।

Question 4.
Describe Jim’s reaction when he first saw Della with her hair cut.
जब जिम ने पहली बार डेला को उसके कटे हए बाल के साथ देखा तो उसे कैसा लगा ? वर्णन कीजिए।
Answer:
His eyes were fixed upon Della and he stood motionless as if he had turned into a statue.
उसकी आँखें डेला पर लगी रहीं और वह अचल खड़ा रहा मानो एक मूर्ति में बदल गया हो।

Question 5.
Describe Jim’s gift to Della.
जिम डेला के लिए जो तोहफा लाया था उसका वर्णन कीजिए।
Answer:
They were beautiful combs which were made of tortoise shell. They had jewelled rims.
वे कंधियाँ थीं जो कछुए के कवच की बनी थीं। उनके किनारे रत्नात थे।

B. Answer the following questions in two to four sentences each.
इन प्रश्नों का उत्तर दो से चार वाक्यों में दीजिए।।

Question 1.
“It seemed as if he had turned into a statue”. What does this sentence signify ?
“ऐसा लगता था मानो वह एक मूर्ति में बदल गया हो।” इस वाक्य का क्या अभिप्राय
Answer:
He was stunned on seeing Della with her hair cut. He stood motionless for sometime. This happened because he was shocked.

वह डेला को कटे हुए बालों में देखकर स्तम्भित हो गया। वह कुछ समय तक अचल खड़ा रहा। यह इसलिए हुआ क्योंकि उसे गहरा धक्का लगा था।

Question 2.
Why was Della first overjoyed and then broke down into tears when she received her gift? (2008, 09)
कारण था कि तोहफा मिलने पर डेला पहले तो अति प्रसन्न हुई पर बाद में रो पड़ी ?
Answer:
On receiving the gift (combs) she became overjoyed because she had been longing for them for a long time. But when she realised that the hair for which the combs had been needed were gone, she broke down into tears.

तोहफा (कंधियाँ) पाकर वह अत्यधिक प्रसन्न हो गई क्योंकि उनके लिए वह बहुत समय से लालयित थी। पर जब उसे यह ध्यान आया कि वे बाल जिन्हें उन कषियों की जरूरत थी वे जा चुके हैं, तो वह फूट-फूटकर रो पड़ी।

Question 3.
Why did Jim throw the gift upon the table which he had brought for Della?
जो तोहफा जिम डेला के लिए लाया था उसे उसने टेबिल पर क्यों फेंक दिया ?
Answer:
Jim brought the combs for Della’s hair. When he saw that the hair had gone he realised that the gift had no meaning. So, in dejection, he threw it on the table.

जिम वह कंधियाँ डेला के बालों के लिए लाया था। जब उसने देखा कि वे बाल जा चुके हैं तो उसे लगा कि अब उस तोहफे का कोई मतलब नहीं है। इसलिए निराशा में उसने उन्हें टेबिल पर फेंक दिया।

Question 4.
Why did Jim say that the gifts were too nice to use at that time?.
जिम ने क्यों कहा कि तोहफे उस समय उपयोग के लिए आवश्यकता से अधिक अच्छे हैं ?
Answer:
Della had bought a platinum fob chain for Jim’s gold watch but Jim had sold it already so the gift was of no use. Similarly Jim bought beautiful combs for Della’s hair which she had sold and so the combs were also of no use. Hence Jim said that the gifts were too nice to use at that time.

डेला ने जिम की सोने की घड़ी के लिए प्लेटिनम की चेन खरीदी थी पर जिम ने वह घड़ी पहले ही बेच दी थीं। अतः उस तोहफे का कोई उपयोग नहीं था। इसी प्रकार जिम ने कंधियाँ डेला के बालों के लिए खरीदी थीं जिन्हें वह बेच चुकी थी। इस प्रकार वे भी किसी उपयोग की नहीं थी। इसीलिए जिम ने कहा कि वे तोहफे अभी उपयोग के लिए आवश्यकता से ज्यादा अच्छे हैं।

C. “Don’t make any mistake about me Della”, he said, “I don’t think a hair-cut could make my love for you any less. But if you unwrap that package, you’ll see why I looked so lost at first.” Describe the reactions of Jim and Della on the gifts they brought for each other. (2012)
[“मुझे गलत मत समझो, डेला” उसने कहा, मैं नहीं समझता कि बाल कट जाने से तुम्हारे प्रति मेरे प्यार में कुछ कमी आएगी। पर यदि तुम उस पैकिट को खोलकर देखो तो तुम्हें समझ में आ जाएगा कि पहले मैं खोया-सा क्यों लग रहा था।” जिम और डेला एक-दूसरे के लिए जो तोहफे लाए उन पर उनकी प्रतिक्रिया का वर्णन करिए।]
Answer:
Jim received the shock of his life when he saw that the gift which he had bought after selling his most precious possession was of no use because Della had her hair cut and sold. Similarly, Della too was terribly upset when she found that the gift she bought after selling her most precious possession had no use because Jim had already sold his gold watch.

जिम को बहुत गहरा धक्का लगा जब उसने देखा कि जो तोहफा उसने अपनी सबसे बहुमूल्य चीज बेचकर खरीदा था उसका अब कोई उपयोग नहीं था क्योंकि डेला ने अपने बाल कटवाकर बेच दिये थे। इसी प्रकार डेला भी हतप्रभ रह गयी जब उसने पाया कि जो तोहफा उसने अपने सबसे मूल्यवान चीज बेचकर खरीदा था उसका अब कोई उपयोग नहीं था क्योंकि जिम ने अपनी सोने की घड़ी बेच दी थी।

Language Practice

इस खण्ड के मूल प्रश्न व तालिकाएँ अपनी पाठ्य-पुस्तक में से देखिए। यहाँ सिर्फ उनके उत्तर दिये जा रहे हैं।

A. Write the functions of the following modals in the given brackets.
कोष्ठक में दिए गये modals का कार्य लिखो।।
Answer:

  • Obligation
  • Permission
  • Conclusion
  • Certainty.

B. Choose the correct alternative.
सही विकल्प चुनो।]
Answer:

  • should
  • ought to
  • would
  • Shall
  • Would
  • might,
  • mustn’t
  • should
  • Could
  • Shall.

C. Write the functions of the following modals in the given brackets.
दिये गये कोष्ठकों में modals का कार्य लिखो।
Answer:

  • Compulsion
  • Possibility
  • Necessity
  • Prohibition
  • Compulsion.

D. Write the functions of the following modals in the given brackets.
दिये गये कोष्ठकों में modals का कार्य लिखिए।
Answer:

  • Moral duty
  • Strong probability
  • Possibility
  • Moral duty
  • Possibility.

E. Write the functions of the following modals in the given brackets.
[दिये गये कोष्ठकों में modals का कार्य लिखिए।।
Answer:

  • Permission
  • Possibility
  • Probability
  • Wish
  • Asking permission.

F. Write the functions of these modals in the given brackets.
दिये गये कोष्ठकों में modals का कार्य लिखिए।
Answer:

  • Possibility
  • Possibility
  • Remote possibility
  • Possibility
  • Possibility and certainty.

 Gifts of Love Summary in Hindi 

एक डॉलर और सत्तासी सेन्ट, इतना ही था उसके पास। इसमें से भी साठ सेन्ट पेनी के सिक्कों में थे जो उसने पंसारी और सब्जी वाले से मोल भाव कर-करके बचाए थे। डेला ने तीन बार उन्हें गिना। एक डॉलर और सत्तासी सेन्ट और अगले दिन क्रिसमस था। महीनों से डेला पेनी-पेनी कर पैसे बचा रही थी। वह अपने पति, अपने जिम के लिए क्रिसमस का तोहफा खरीदना चाहती थी। वह जिम से अपने जीवन से भी ज्यादा प्यार करती थी।

जिम मात्र बीस डॉलर हफ्ता कमाता था। उसमें से आठ डॉलर उनके फ्लैट के किराये में चले जाते थे। बाकी बचे बारह डॉलर में वे मुश्किल से अपना खर्च चला पाते थे और अपनी सारी मितव्ययता के बाद डेला मात्र एक डॉलर और सत्तासी सेन्ट ही बचा पाई थी। क्रिसमस आ गया था और डेला को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। वह धप्प से सोफे पर गिरी और रोने लगी। फिर एकाएक उठी और शीशे से सामने जा खड़ी हुई। उसकी आँखें चमक उठी। उसने झट से अपने बालों को खोला–वे नीचे तक लटक गये।

जिम और डेला के पास दो ऐसी सम्पत्तियाँ थीं जिन पर उन्हें गर्व था। एक जिम की सोने की घड़ी जो उसके पिता और उसके दादा के पास रह चुकी थी। दूसरी डेला के बाल जो उसके घुटनों से भी नीच तक जाते थे जब वह उन्हें खोलती तो वे बादामी पानी के झरने के समान प्रतीत होते थे। शीघ्रता से डेला ने अपने बाल बाँधे। वह एक मिनट को झिझकी, उसकी आँखों से एक दो आँसू टपके पर तुरन्त उसने अपना बादामी रंग का कोट पहना और उसी रंग का हैट लगाया।

वह झटपट सीढ़ियों से उतरी और बाजार की ओर चल दी। वहाँ पहुँचकर वह एक ऐसी दुकान के सामने रुकी जिस पर बोर्ड लगा थाः “हम बालों से बनी सभी चीज बेचते व खरीदते हैं।” अन्दर पहुँचकर डेला ने पूछा, “मेरे बाल खरीदोगी।” “हाँ, यही काम तो हम करते हैं,” काउण्टर पर बैठी महिला ने कहा, “अपना हैट उतारो और मुझे देखने दो।”

बादामी रंग का एक झरना लहरा उठा। “बीस डॉलर”, बालों को हाथ में लेते हुए महिला ने कहा। “जल्दी मुझे दो।” डेला बोली। दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे जिम की जेब घड़ी के लिए उपयुक्त एक प्लेटिनम की चेन मिल ही गई। उसके लिए डेला को इक्कीस डॉलर देने पड़े। अब उसके पास बचे सत्तासी सेन्ट । घर पहुँचकर उसने अपने बालों को धुंघराले बनाया और फिर शीशे के सामने खड़े होकर उन्हें देखती रही। वह मन ही मन सोचती रही कि कहीं जिम मुझसे बहुत ज्यादा नाराज तो नहीं हो जाएगा पर उसके पास चारा ही क्या था—एक डॉलर सत्तासी सेन्ट में वह क्या खरीद सकती थी।

सात बजे कॉफी बन चुकी थी, चॉप्स तलने के लिए फ्राइंग पैन तैयार था। जिम कभी देर से नहीं आता था। डेला चेन हाथ में लेकर टेबिल के किनारे दरवाजे के पास बैठ गई। उसे सीढ़ियों पर पैरों की आवाज सुनाई दी। एक क्षण के लिए उसके चेहरे का रंग उड़ गया। उसने मन ही मन प्रार्थना की कि “हे ईश्वर ! उसमें यह सोच पैदा करो कि मैं अभी भी सुन्दर हूँ।”

दरवाजा खुला और जिम अन्दर आया। वह पतला और गम्भीर दिख रहा था। बेचारा अभी बाईस वर्ष का ही था पर परिवार के बोझ से दबा हुआ था। उसे नये ओवर कोट की जरूरत थी और उसके पास ग्लव्ज़ भी नहीं थे। वह कमरे के अन्दर आया और एकटक डेला को देखता रह गया। उसकी आँखों में एक अजीब-सा भाव था। वह न तो गुस्सा था न आश्चर्यचकित। वह केवल एकटक डेला को देख रहा था। डेला डर गई। वह खिसककर उसके पास आई। “जिम, मेरे बाल तो बहुत जल्दी बढ़ते हैं।” वह बोली।

जिम ने अभी तक उसके लिए लाया गया सुन्दर तोहफा नहीं देखा था। डेला ने बहुत उत्सुकता से उसे अपनी हथेली पर रखकर उसकी ओर बढ़ाया। “प्यारे जिम, मेरी ओर इस तरह मत देखों”, मैंने अपने बाल कटवाकर बेच दिये हैं। मैं तुम्हारे लिए क्रिसमस का तोहफा जो लाना चाहती थी इसलिए मुझे यह मजबूरी में करना.. पड़ा। तुम जानते हो कि मेरे बाल कितनी जल्दी बढ़ते हैं। मेरी क्रिसमस, जिम ! चलो, अब हमें खुशियाँ मनाने दो।” “तुमने अपने बाल कटवा दिये हैं ?” जिम ने पूछा, मानो उसे अभी तक इस पर भरोसा ही नहीं हो रहा था।

“कटवा कर बेच दिये”, डेला बोली, “क्या मैं तुम्हें इस तरह भी अच्छी नहीं लगती ?” जिम ने उत्सुकता से कमरे में चारों तरफ देखा। “तुम उन्हें ढूँढ़ने की कोशिश मत करो।” डेला बोली, “वे बेच दिये गये हैं-जा चुके हैं। देखो, क्रिसमस की शाम है। मुझे प्यार करो ना। वे तो तुम्हारे लिए ही बेचे गये हैं। कोई भी तुम्हारे प्रति मेरे प्यार का अनुमान नहीं लगा सकता। क्या मैं चॉप्स बनाऊँ ?” जिम जैसे सोते से जागा हो। उसने अपने ओवरकोट की जब से एक पैकिट निकाला और टेबिल पर फेंक दिया।

“मेरे प्रति गलतफहमी मत पालो, डेल।” वह बोला, बाल कट जाने से तुम्हारे प्रति मेरे प्यार में रत्ती मात्र की कमी नहीं आ सकती। तुम उस पैकिट को खोलोगी तो समझोगी कि मैं खोया-खोया सा क्यों हो गया था। डेला ने झटपट उसे खोला और देखते ही उसके मुंह से चीख निकल गई और फिर नारी सुलभ आँसू। वह सुबक-सुबककर रो पड़ी। वे कंधियाँ थीं-कछुए के बाह्य कठोर आवरण से बनी। उनका रंग ठीक डेला के बादामी बालों से मेल खाता था। डेला जान गई कि वे बहुत महँगी थीं। वह उन्हें दुकानों में देख चुकी थी और उनके लिए लालायित थी। पर अब जब वे उसके पास थी तो वे बाल जा चुके थे जिनमें वह उनको लगाना चाहती थी।

डेला ने उन्हें अपनी छाती से लगा लिया उन्हें चूमा और फिर जिम की ओर आँसू भरी आँखों से मुस्कराते हुए देखा। उसके बाद डेला ने जिम के लिए लाए गए तोहफे को खोला और जिम को दिखाते हुए कहा, “आकर्षक है ना जिम ? पूरा नगर खोजने के बाद यह मुझे मिली है। अब तुम्हें दिन में सौ बार अपनी घड़ी को देखना पड़ेगा। अपनी घड़ी दिखाओ, मैं देखना चाहती हूँ कि यह उस पर कैसी लगती है।” “डेल,” जिम ने कहा, “फिलहाल हमें अपने क्रिसमस के तोहफे रख देने दो। मैंने इन कंधियों को खरीदने के लिए अपनी घड़ी बेच दी है। अब क्या तुम चॉप्स बनाना शुरू करोगी ?” -ओ. हेनरी

 Gifts of Love Word Meanings of Difficult Words
MP Board Class 11th English The Spectrum Solutions Chapter 14 Gifts of Love 1

Above provided complete MP Board Solutions 11th English Study guide is useful for making your preparation effective. Students can frequently visit our page to get the latest updates on other subjects study materials.