Students who are studying 11th can get the free Madhya Pradesh Board Solutions for 11th English Chapter 13 O Captain! My Captain! Questions and Answers PDF here. You can download MP Board Class 11th English Solutions Questions and Answers PDF on this page. Practice questions of Mp Board Solutions of 11th English subject as many times as possible to get good marks.

MP Board Class 11th English The Spectrum Solutions Chapter 13 O Captain! My Captain!

Gather chapter wise MP Board Solutions for 11th English Study Material to score the highest marks in the final exam. Various chapters and subtopics are given clearly in MP Board Class 11th English Solutions Chapter 13 O Captain! My Captain! Questions and Answers Material. All the MP Board Solutions for 11th English Questions with detailed answers are provided by subject experts. The step by step MP Board Class 11th English Chapter 13 O Captain! My Captain! Questions and Answers guide will help you to enhance your skills in English subject and The Spectrum Solutions. Here, along with the subject knowledge, The Spectrum Solutions knowledge also plays an important role. So, students should download MP Board Solutions 11th English and read it to attempt all the questions with 100% confidence.

O Captain! My Captain! Textual Questions and Answers

Word Power

A. Fill in the blanks with words from the poem.
कविता के शब्दों से खाली स्थान भरो।
Answer:

  • exulting
  • bleeding
  • the bouquets, ribboned
  • beneath
  • anchored, sound
  • mournful.

B. Match the words in column A with their meanings in column B.
कॉलम A में दिये शब्दों को कॉलम B में दिये अर्थों से मिलाइए।
Answer:
1 + 2, 2 + 4,3 +5,4 + 3,5+ 1.

Comprehension

A. Answer the following questions in one or two sentences each
इन प्रश्नों का एक या दो वाक्यों में उत्तर दीजिए।

Question 1.
How do people react as the ship approaches the port ? (2008, 09)
जहाज जब बन्दरगाह पर पहुंचता है तो लोग क्या करते हैं ?
Answer:
When the ship reaches the port people feel great pleasure.
जब जहाज बन्दरगाह पर पहुंचता है तो लोग अत्यधिक आनन्द का अनुभव करते हैं।

Question 2.
Where does the Captain of the ship lie ? (2010, 13)
जहाज का कप्तान कहाँ लेटा है ?
Answer:
The captain of the ship is lying on the deck.
जहाज का कप्तान जहाज की छत पर लेटा है।

Question 3.
What makes the poet think that the captain is dying? (2009)
है कि कप्तान मरने वाला है ?
Answer:
The poet thinks that the captain is dying because his lips are pale and still. Moreover, there is no pulse.
कवि समझता है कि कप्तान मरने वाला है क्योंकि उसके हो न अचल हैं और उसकी नाड़ी नहीं चल रही है।

Question 4.
What does the poet choose to do instead joining rejoicings ? (2011)
लोगों की खुशियों में शामिल होने के बजाय कवि ने क्या करना पसन्द किया ?
Answer:
Instead of joining the people’s rejoicings the poet choose to walk mournfully on the deck where his captain was lying.
लोगों की खुशियों में शामिल होने के बजाय कवि ने दुखी मन से जहाज की छत पर चलते रहना तय किया जहाँ उसका कप्तान लेटा हुआ था।

B. Answer these questions in two to four sentences each.
इन प्रश्नों का दो से चार वाक्यों में उत्तर दीजिए।

Question 1.
What is meant by the fearful trip and the prize that was sought and is won ? (2016)
भयावह यात्रा और पुरस्कार जो चाहा गया था तथा जीत लिया गया इसका क्या अर्थ
Answer:
The fearful trip represents the war of independence. The prize sought is freedom. Winning it represents success achieved.
भयावह यात्रा का अर्थ है स्वतन्त्रता का युद्ध। इनाम जो चाहा गया था वह है स्वतन्त्रता और उसे जीतने का अर्थ है-सफलता की प्राप्ति।

Question 2.
Write down the expressions by which the poet suggests that his captain is finally dead. (2008)
उन पदों को लिपिबद्ध कीजिए जिनसे कवि यह इंगित करता है कि कप्तान की वास्तव में मृत्यु हो चुकी है।
Answer:
Fallen cold and dead; his lips are pale and still; he has no pulse or will. These expressions suggest that the captain is dead.
ठण्डा और मृत पड़ा है। उसके होंठ रंग विहीन और अचल हैं; उसकी नाड़ी नहीं चल रही है न उसमें इच्छा शक्ति है। इन पदों से पता चलता है कि कप्तान की मृत्यु हो चुकी है।

O Captain! My Captain! Hindi Translation

हे कप्तान ! मेरे कप्तान ! अपनी भयावह यात्रा पूरी हो चुकी है। जहाज ने विनाशकारी तूफान झेल लिया है, जो पुरस्कार हम चाहते थे वह जीत लिया गया है बन्दरगाह समीप ही है, मैं घंटियों की आवाज सुन रहा हूँ, लोग गर्व का अनुभव कर रहे हैं।
आँखें जहाज के स्थिर नौतल को देख रही हैं, जहाज कठोर पर स्नेहपात्र है।

पर हे दिल ! दिल !
ओह खून की टपकती बूंदें !
जहाज की छत पर जहाँ मेरा कप्तान लेटा है।
भावशून्य और मृत।

हे कप्तान ! मेरे कप्तान ! उठो और घंटियों की आवाज सुनो। उठो-तुम्हारे लिए झण्डे फहराए गए हैं- तुम्हारे लिए बिगुल कम्पित स्वर निकाल रहे तुम्हारे लिए पुष्प गुच्छ और फीते वाली मालाएँ हैं, तुम्हारे लिए किनारे पर लोगों की भीड़ है। तुम्हारे लिए ये झूमते हुए लोगों के समूह पुकार लगा रहे हैं, उनके उत्सुक चेहरे तुम्हारी ओर मुड़ रहे है।

लो कप्तान ! प्यारे पिता !
ये बाँह तुम्हारे सिर के नीचे है।
क्या यह स्वप्न है कि जहाज के छत पर,
भावशून्य और मृत पड़े हो।

मेरा कप्तान उत्तर नहीं देता, उसके होंठ रंगहीन और अचल हैं। मेरे पिता मेरी बाँह का अनुभव नहीं कर रहे, न उनकी नाड़ी चल रही है न उनमें इच्छा-शक्ति है।

जहाज सुरक्षित लंगर डाल चुका है, उसकी यात्रा पूरी हो चुकी है,
भयावह यात्रा से विजेता जहाज विजय का तोहफा लेकर लौटा है।

किनारे गर्वान्वित हो जाओ, घंटियाँ बज उठो,
लेकिन मैं दु:ख भरी चाल से
जहाज की छत पर जहाँ मेरा कप्तान
शान्त और मृत पड़ा है, चहलकदमी करता रहूँगा। -वॉल्ट विटमन

O Captain! My Captain! Summary in Hindi

कविता अमेरिका में गृहयुद्ध की समाप्ति पर अब्राहम लिंकन की छलपूर्वक की गई हत्या की पष्ठभूमि में लिखी गई है। अमेरिका को एक जहाज के रूप में वर्णित किया गया है जिसे तूफानी समुद्र में यात्रा करनी थी। अब्राहम लिंकन जहाज के कप्तान हैं। जहाज विक्षुब्ध समुद्र में बचकर बन्दरगाह तक पहुँच गया। तभी कवि को कप्तान जहाँ लेटा है उस स्थान पर खून की बूंदें दिखीं। किनारे पर लोग जहाज के सुरक्षित आने की खुशियाँ मना रहे थे। वे इससे अनभिज्ञ थे कि कप्तान जिसने तूफान में जहाज का संचालन किया था वह मर चुका है। किनारे पर लोग जश्न मनाते रहे पर कवि का दिल टूट चुका है वह उनके साथ शामिल नहीं हो सकता।

O Captain! My Captain! Word Meanings of Difficult Words

MP Board Class 11th English The Spectrum Solutions Chapter 13 O Captain! My Captain! 1

Above provided complete MP Board Solutions 11th English Study guide is useful for making your preparation effective. Students can frequently visit our page to get the latest updates on other subjects study materials.