MP Board Class 6th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 13 बसन्त

MP Board Class 6th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 13 बसन्त

MP Board Class 6th Hindi Bhasha Bharti Chapter 13 पाठ का अभ्यास

प्रश्न 1.
सही विकल्प चुनकर लिखिए

(क) बसन्त का घर उजाड़ दिया
(i) वृक्ष काटकर
(ii) वृक्ष लगाकर,
(iii) सड़क बनाकर
(iv) पहाड़ काटकर।
उत्तर
(i) वृक्ष काटकर

(ख) बसन्त में झूले डाले जाते हैं
(i) गेंदा पर
(ii) अमुआ पर,
(iii) बेरी पर
(iv) चम्पा पर।
उत्तर
(ii) अमुआ पर

(ग) बसन्त के स्वागत में गीत गाती है
(i) कोयल
(ii) मोरनी,
(iii) चिड़िया
(iv) गौरेया।
उत्तर
(i) कोयल

(घ) हरे-भरे पेड़ कटने से अब पहले की तरह नहीं आता
(i) शिशिर
(ii) हेमन्त
(iii) ग्रीष्म,
(iv) बसन्त।
उत्तर
(iv) बसन्त

MP Board Solutions

प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) बसन्त आने पर …………… आती थी।
(ख) कवि ने जंगल को ………. कहा है।
(ग) पत्तों के झुरमुट से …….. धुन आती थी।
(घ) बसन्त के ……….. में कोयल गीत गाती थी।
उत्तर
(क) हरियाली
(ख) जीवन
(ग) कुहू कुहू
(घ) स्वागत।

प्रश्न 3.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(क) हरियाली कौन-सी ऋतु लाती है?
उत्तर
हरियाली बसन्त ऋतु लाती है।

(ख) बसन्त में कौन-कौन से फूल खिलते हैं?
उत्तर
बसन्त में चम्पा, चमेली और गेंदा के फूल खिलते हैं।

(ग) अब पहले की तरह बसन्त क्यों नहीं आता ?
उत्तर
अब पहले की तरह बसन्त इसलिए नहीं आता है क्योंकि लोगों ने हरे-भरे वृक्षों से परिपूर्ण जंगल काट दिए हैं।

MP Board Solutions

(घ) पूर्व की तरह बसन्त कब आएगा?
उत्तर
पूर्व की तरह बसन्त अब तभी आएगा जब बंजर बनी हुई धरती पर हरियाली भरे पेड़-पौधे लगेंगे। वनों की हरियाली ही जीवन देती है।

(ङ) बसन्त में क्या-क्या परिवर्तन दिखाई देने लगते हैं ?
उत्तर
बसन्त में चारों ओर का वातावरण खुशहाली का होता है, हरियाली छा जाती है, तरह-तरह के फूल खिल उठते हैं। आम पर बौर आ जाता है। उनकी डालियों में झूले पड़ जाते हैं। मोर-मोरनी नाचने लगते हैं। कोयल पत्तों के झुरमुट में कुहू कुहू की धुन में गीत गाती है। सुगन्ध युक्त हवा बहने लगती है।

प्रश्न 4.
निम्नलिखित पद्यांशों का भाव स्पष्ट कीजिए

(i) बहती थी मस्त पवन, झूम उठे पागल मन,
मोर भी नाचा था, वन में मयूर संग।

(ii) बोला बसन्त फिर, अब कहाँ आऊँ मैं ? . कट गए वृक्ष सब, कहाँ ठहर जाऊँ मैं?
उत्तर
‘सम्पूर्ण पद्यांशों की व्याख्या’ शीर्षक में पद्यांश संख्या 1 व 3 की व्याख्या देखिए।

भाषा की बात

प्रश्न 1.
निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए
उजाड़, आँगन, हरियाली, झुरमुट।
उत्तर
कक्षा में अपने अध्यापक के सहयोग से शुद्ध उच्चारण कीजिए और अभ्यास कीजिए।

प्रश्न 2.
निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द चुनकर लिखिए

(क) चमिली, चमैली, चमेली।
(ख) मायूर, मयूर, मयुर।
(ग) जगंल, जगलं, जंगल।
(घ) उजाढ़, उजाड़, ऊजाड।
उत्तर
(क) चमेली
(ख) मयूर
(ग) जंगल
(घ) उजाड़।

प्रश्न 3.
निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए

(i) फूल
(ii) मयूर
(iii) जंगल
(iv) पवन
(v) वृक्ष।
उत्तर
(i) फूल = पुष्प, कुसुम
(ii) मयूर = मोर, केकी
(ii) जंगल = वन, अरण्य
(iv) पवन = हवा, वायु, समीर
(v) वृक्ष = पेड़, पादप, विटप।

MP Board Solutions

प्रश्न 4.
निम्नलिखित पंक्तियों में से अनुप्रास अलंकार वाली पंक्तियाँ छाँटकर लिखिए

(i) चम्पा चमेली संग
(ii) गेंदा भी फूले थे
(iii) कुहू-कुहू धुन आती थी।
(iv) कहाँ ठहर जाऊँ में।
(v) तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये।
(vi) सन सिय सत्य असीस हमारी।
उत्तर
(i) चम्पा चमेली संग
(iii) कुहू कुहू धुन आती थी
(v) तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये
(vi) सुनु सिय सत्य असीस हमारी।

प्रश्न 5.
निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण और विशेष्य छाँटकर लिखिए

(क) आज मस्त पवन बह रही है।
(ख) बगीचे में सुन्दर फूल खिले हुए हैं।
(ग) काली कोयल कुहू कुहू कर रही है।
उत्तर
(क) विशेषण-मस्त, विशेष्य-पवन।
(ख) विशेषण-सुन्दर, विशेष्य-फूल।
(ग) विशेषण-काली, विशेष्य-कोयल।

बसन्त सम्पूर्ण पद्यांशों की व्याख्या

(1) बसन्त तुम आते थे
हरियाली लाते थे।
चम्पा चमेली संग
गेंदा भी फूले थे
अमुआ की डाली पर
डाले फिर झूले थे।
बहती थी मस्त पवन
झूम उठे पागल मन
मोर भी नाचा था
वन में मयूर संग।

शब्दार्थ-अमुआ = आम। पवन = हवा।

सन्दर्भ-प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्यपुस्तक ‘भाषा-भारती’ की कविता ‘बसन्त’ से ली गई हैं। इस कविता की रचना ‘प्रमोद सोनी’ ने की है।

प्रसंग-बसन्त के आगमन पर चारों ओर सुन्दरता बिखर पड़ती है।

व्याख्या-कवि कहता है कि हे बसन्त ! जब तुम आते हो तब अपने साथ हरियाली लाते हो। बसन्त ऋतु में चम्पा, चमेली और गेंदा के फूल खिल रहे थे। आम के वृक्षों पर बौर आ गया है, भीनी गन्ध के मध्य झूले डाल दिए गए हैं। मतवाली हवा बहने लगी थी; उससे पागल हुआ मन भी झूम उठता था। वन में मोर भी मयूरी (मोरनी) के साथ नाचा करते थे।

(2) स्वागत में गीत कोई
कोयल भी गाती थी
पत्तों के झुरमुट से
कुहू कुहू धुन आती थी।
क्यों नहीं लगता अब
जैसे तुम आए हो
हरियाली मस्त पवन
संग नहीं लाए हो।

शब्दार्थ-मस्त = मतवाला बनाने वाला।

सन्दर्भ-पूर्व की तरह।

प्रसंग-अब बसन्त के आगमन पर पक्षियों द्वारा कोई भी गीत आदि नहीं गाये जाते हैं।

व्याख्या-कवि कहता है कि पहले बसन्त के आने पर उसके स्वागत में कोयल अपनी कुहू कुहू की ध्वनि में गीत गाया करती थी। पेड़ों के पत्तों के झुरमुट में छिपकर कोयल जो अपनी मीठी तान छेड़ती तो सब कुछ आनन्दमय हो जाता था। लेकिन अब तुम्हारे (बसन्त के) आगमन पर वैसा नहीं लगता। हे बसन्त! तुम अब अपने साथ कोई वैसी हरियाली, मतवाला बना देने वाली हवा को भी नहीं लाते हो। इसलिए अब ऐसा क्यों नहीं लगता कि बसन्त आ गया है।

MP Board Solutions

(3) बोला बसन्त फिर
अब कहाँ आऊँ मैं?
कट गए वृक्ष सब
कहाँ ठहर जाऊँ मैं ?
हरे भरे जंगल सब
तुमने तो काट दिए
घर मेरा उजाड़ कर
अपनों में बाँट दिए।

शब्दार्थ-उजाड़कर = बरबाद करके। सन्दर्भ-पूर्व की तरह।

प्रसंग-‘बसन्त’ आ गया है, ऐसा क्यों नहीं लगता ? इस प्रश्न का उत्तर बसन्त देता है।

व्याख्या-बसन्त ने उत्तर देते हुए कहा कि मैं कहाँ पर आऊँ, क्योंकि मेरे ठहरने के स्थान हरे-भरे पेड़-पौधे थे, उन सबको तुमने काट दिया है। बताओ तो मैं अब कहाँ ठहरूँ? हरियाली से परिपूर्ण जंगलों को तुमने काट दिया है। हरे-भरे वन ही मेरे निवास स्थान थे, उन्हें ही काटकर मेरा घर बरबाद कर दिया है। हे मनुष्यो। तुमने ही हरे-भरे वनों को काट कर अपनों में आपस में बाँट लिया है। मेरे लिए तो रहने का स्थान छोड़ा ही नहीं है।

(4) दुखी है मेरा मन
कुछ तो दुख बाँटो
जंगल ही जीवन है
जंगल को मत काटो।
मेरे घर आँगन को फिर से बसाओगे
बंजर इस धरती पर
हरियाली लाओगे।
अब तो मैं आऊँगा
वृक्ष जब लगाओगे।

शब्दार्थ-बंजर = ऊसर; वह भूमि जिसमें कोई भी बीज अंकुरित नहीं होता है।

सन्दर्भ-पूर्व की तरह।

प्रसंग-दुःखी मन वाला बसन्त अपने आगमन की शर्त बताता है कि इस धरती को हरे-भरे पेड़-पौधों से युक्त कीजिए, मैं अवश्य ही समय से आऊँगा।।

व्याख्या-बसन्त कहता है कि मेरे मन के अन्दर व्याप्त दु:ख को, हे मनुष्यो ! आप सभी बाँट लीजिए। यह मेरा दुःख तभी जा सकेगा, जब आप जंगलों को नहीं काटोगे। जंगलों की वृद्धि कीजिए। जंगल हैं तो जीवन सुरक्षित है। पेड़-पौधे लगाकर मेरे घर-आँगन को हरियाली से सम्पन्न कर दीजिए। यह हरियाली ही मेरा निवास है, घर है। यह धरती जिसे पेड़-पौधों को काटकर बंजर बना दिया है। उसे हरियाली से सम्पन्न बनाइए। बसन्त का आगमन तो तभी हो सकेगा जब वृक्षों का रोपण किया जाएगा।

MP Board Class 6th Hindi Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.3

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.3

Question 1.
Which is greater?
(a) 0.3 or 0.4
(b) 0.07 or 0.02
(c) 3 or 0.8
(d) 0.5 or 0.05
(e) 1.23 or 1.2
(f) 0.099 or 0.19
(g) 1.5 or 1.50
(h) 1.431 or 1.490
(i) 3.3 or 3.300
(j) 5.64 or 5.603
Solution:
Before comparing, we write both terms in like decimals :
(a) 0.3 < 0.4
(b) 0.07 > 0.02
(c) 3.0 or 0.8 ⇒ 3.0 > 0.8
(d) 0.50 or 0.05 ⇒ 0.50 > 0.05
(e) 1.23 or 1.20 ⇒ 1.23 > 1.20
(f) 0.099 or 0.190 ⇒ 0.099 < 0.190
(g) 1.50 or 1.50 ⇒ 1.50 = 1.50
(h) 1.431 < 1.490
(i) 3.300 or 3.300 ⇒ 3.300 = 3.300
(j) 5.640 or 5.603 ⇒ 5.640 > 5.603

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.3

Question 2.
Make five more examples and find the greater number from them.
Solution:
Five examples are :
(i) 1.8 or 1.82
(ii) 1.0009 or 1.09
(iii) 10.01 or 100.1
(iv) 5.1 or 5.01
(v) 4.213 or 421.3
Before comparing, we write both terms in like decimals
(i) 1.80 or 1.82 ⇒ 1.82 is greater than 1.8
(ii) 1.0009 or 1.0900 ⇒ 1.09 is greater than 1.0009
(iii) 10.01 or 100.10 ⇒ 100.1 is greater than 10.01
(iv) 5.10 or 5.01 ⇒ 5.1 is greater than 5.01
(v) 4.213 or 421.300 ⇒ 421.3 is greater than 4.213

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6

Question 1.
Subtract:
(a) Rs. 18.25 from Rs. 20.75
(b) 202.54 m from 250 m
(c) Rs. 5.36 from Rs. 8.40
(d) 2.051 km from 5.206 km
(e) 0.314 kg from 2.107 kg
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6 1

Question 2.
Find the value of:
(a) 9.756 – 6.28
(b) 21.05 – 15.27
(c) 18.5 – 6.79
(d) 11.6 – 9.847
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6 2
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6 3

Question 3.
Raju bought a book for Rs. 35.65. He gave Rs. 50 to the shopkeeper. How much money did he get back from the shopkeeper?
Solution:
Total amount given to shopkeeper = Rs. 50
Cost of book = Rs. 35.65
Amount left = Rs. 50.00 – Rs. 35.65 = Rs. 14.35
Therefore, Raju got back Rs. 14.35 from the shopkeeper.

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6

Question 4.
Rani had Rs. 18.50. She bought one ice-cream for Rs. 11.75. How much money does she have now?
Solution:
Total money = Rs. 18.50
Cost of ice-cream = Rs. 11.75
Amount left = Rs. 18.50 – Rs. 11.75 = Rs. 6.75
Therefore, Rani has Rs. 6.75 now.

Question 5.
Tina had 20 m 5 cm long cloth. She cuts 4 m 50 cm length of cloth from this for making a curtain. How much cloth is left with her?
Solution:
Total length of cloth = 20 m 5 cm = 20.05 m
Length of cloth used = 4 m 50 cm = 4.50 m
Remaining cloth = 20.05 m – 4.50 m = 15.55 m
Therefore, 15.55 m of cloth is left with Tina.

Question 6.
Namita travels 20 km 50 m every day. Out of this she travels 10 km 200 m by bus and the rest by auto. How much distance does she travel by auto?
Solution:
Total distance travelled = 20 km 50 m = 20.050 km
Distance travelled by bus = 10 km 200 m = 10.200 km
Distance travelled by auto = (20.050 – 10.200) km = 9.850 km
Therefore, 9.850 km distance is travelled by auto.

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.6

Question 7.
Aakash bought vegetables weighing 10 kg. Out of this, 3 kg 500 g is onions, 2 kg 75 g is tomatoes and the rest is potatoes. What is the weight of the potatoes?
Solution:
Weight of onions = 3 kg 500 g = 3.500 kg
Weight of tomatoes = 2 kg 75 g = 2.075 kg
Total weight of onions and tomatoes
= (3.500 + 2.075) kg = 5.575 kg
Therefore, weight of potatoes
= (10.000 – 5.575) kg = 4.425 kg
Thus, weight of potatoes is 4.425 kg.

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 12 डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

MP Board Class 6th Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 12 डॉ. होमी जहाँगीर भाभा

MP Board Class 6th Hindi Bhasha Bharti Chapter 12 पाठ का अभ्यास

प्रश्न 1.
सही विकल्प चुनकर लिखिए

(क) भाभा अणु-शक्ति संस्थान स्थित है
(i) चेन्नई में
(ii) ट्राम्बे में,
(iii) इंग्लैण्ड में,
(iv) जिनेवा में।
उत्तर
(ii) ट्राम्बे में,

(ख) डॉ. भाभा को पी-एच.डी की उपाधि मिली
(i) सन् 1941 में,
(ii) सन् 1947 में,
(iii) सन् 1951,
(iv) सन् 1966 में।
उत्तर
(i) सन् 1941 में।

MP Board Solutions

प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) डॉ. भाभा के पिता का नाम …………था।
उत्तर
श्री जे०एस०भाभा

(ख) डॉ. भाभा …………… से संगीत सुनते थे।
उत्तर
ग्रामोफोन।

प्रश्न 3.
एक या दो वाक्यों में उत्तर दीजिए

(क) भारत में अणुशक्ति का विकास किसने किया ?
उत्तर
भारत में अणु शक्ति का विकास प्रथम वैज्ञानिक डॉ. होमी जहाँगीर भाभा ने किया।

(ख) विज्ञान में रुचि के अलावा डॉ. भाभा की और कौन-कौन सी विशेषताएँ थीं?
उत्तर
डा० भाभा को गणित और भौतिक विज्ञान से अति प्रेम था, उन्होंने विद्युत एवं चुम्बक सम्बन्धी बातों के अतिरिक्त कॉस्मिक किरण की मौलिक खोजों पर भाषण दिए। उन्हें संगीत, नृत्य एवं चित्रकला से भी भारी लगाव था। वे पेड़-पौधों और बगीचों के बड़े शौकीन थे।

MP Board Solutions

(ग) डॉ. भाभा की एकमात्र इच्छा क्या थी?
उत्तर
डॉ. भाभा की एकमात्र इच्छा थी कि भारत को आने वाले वर्षों में आणविक शक्ति के कार्यों के लिए दूसरों का मुँह न ताकना पड़े।

(घ) चित्रकार ने डॉ. भाभा के बनाए चित्र को देखकर क्या कहा था?
उत्तर
चित्रकार ने डॉ. भाभा के बनाए चित्र को देखकर कहा था कि एक दिन यह बालक महान कलाकार बनेगा।

(ङ) अणुशक्ति के रचनात्मक प्रयोग के लिए कौन-सी संस्था स्थापित की गई ?
उत्तर
अणुशक्ति के रचनात्मक प्रयोग के लिए मुम्बई में सर दोराबजी-टाटा ट्रस्ट द्वारा “टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ फंडामेन्टल रिसर्च” नामक संस्था स्थापित की गई।

प्रश्न 4. तीन से पाँच वाक्यों में उत्तर दीजिए

(क) डॉ. भाभा को संगीत के प्रति लगाव कैसे उत्पन्न हुआ?
उत्तर
डॉ.भाभा को बचपन में नींद नहीं आती थी। वे प्रायः रोते रहते थे। इससे पिता को बड़ी चिन्ता लग गई। उन्होंने डॉक्टर की सलाह ली। उनकी सलाह पर डॉ. भाभा के सामने ग्रामोफोन बजाया जाने लगा। इससे उनका ध्यान बँट जाता और वे चुप हो जाते थे। फलतः उनको संगीत के प्रति लगाव हो गया।

(ख) अणुशक्ति के बारे में डॉ. भाभा के क्या विचार थे?
उत्तर
डॉ. भाभा अणुशक्ति से अणुबम बनाने के पक्ष में नहीं थे। अणुबम से लाखों लोगों की जान चली जाती है। इसलिए वे अणुशक्ति का प्रयोग शांतिपूर्ण एवं रचनात्मक कार्यों के लिए करना चाहते थे।

MP Board Solutions

(ग) डॉ. भाभा की शिक्षा कहाँ-कहाँ हुई ?
उत्तर
मुंबई विश्वविद्यालय से ई.एम.सी. की परीक्षा पास करके वे आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैण्ड चले गए। वहाँ इंजीनियरिंग की परीक्षा पास करके गणित और भौतिक विज्ञान की शिक्षा के लिए उन्होंने कैम्ब्रिज केयस कॉलेज में प्रवेश लिया। उसी मध्य उन्होंने यूरोप के विभिन्न देशों में जाकर विद्युत एवं चुम्बक तथा कॉस्मिक किरण की मौलिक खोज पर अपने भाषण दिए। उन्हें लन्दन की रॉयल सोसाइटी का फैलो चुना गया। पी-एच. डी. तथा डी.एस-सी की उपाधियाँ विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त हुई।

(घ) डॉ. भाभा की मृत्यु कैसे हुई ?
उत्तर
24 जनवरी, 1966 को भारतीय विमान सेवा का ‘कंचनजंघा’ नामक जेट विमान मुम्बई से जिनेवा जा रहा था। इसी विमान से डॉ. भाभा भी यात्रा कर रहे थे। जिनेवा के पास एक बहुत ऊँचा पहाड़ है ‘माउन्ट ब्लॉक’ इस पहाड़ से वह विमान टकरा कर गिर गया। इस दुर्घटना में डॉ.भाभा की मृत्यु हो गई।

प्रश्न 5.
सोचिए और बताइए

(क) अणुशक्ति का प्रयोग विकास के कार्यों में किस प्रकार हो सकता है ?
उत्तर
अणुशक्ति के प्रयोग से बिजली प्राप्त की जा सकती है। इंजन चलाए जा सकते हैं। कल-कारखानों की बड़ी-बड़ी मशीनें चलाई जा सकती हैं। उजाला किया जा सकता है। रेलगाड़ियाँ चलायी जा सकती हैं। खेती के लिए विद्युत से पानी खींचा जा सकता है। अणुशक्ति से अनेक रोगों के इलाज में सहायता मिल सकती है। लोगों के लिए अनेक वैज्ञानिक प्रयोगों में इससे ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। आवागमन, स्वच्छता, चिकित्सा आदि सम्बन्धी सुविधाएँ ली जा सकती हैं।

(ख) किसी कार्य से ध्यान बंटाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं?
उत्तर
ऐसे अनेक कार्य हैं जिनके द्वारा किसी काम से ध्यान हटाया जा सकता है, जैसे-

  1. संगीत सुनना
  2. चित्रकारी करना
  3. पेड़ पौधों की सिंचाई-गुड़ाई करना व कलात्मक क्रियाएँ करना
  4. शास्त्रीय और आधुनिक संगीत सीखना तथा
  5. प्राकृतिक रूप से आकर्षक स्थलों पर घूमना-फिरना।

(ग) विमान दुर्घटनाएँ किन-किन कारणों से हो सकती
उत्तर
विमान दुर्घटनाएँ प्रायः इंजन में खराबी होने से हो सकती, हैं। परन्तु कभी-कभी पर्वतीय क्षेत्रों के मध्य से या ऊपर से गुजरने पर उन स्थलों की बनावट व ऊँचाई का सही ज्ञान न होने पर दुर्घटना होती है। आकाश में उड़ते पक्षियों से टकराने से विमान असन्तुलित होकर गिर जाते हैं। इंजन में आग लग जाती है। पेट्रोल ट्रैक के अचानक फट जाने से भी दुर्घटना होती है। तेज तूफान आने पर कुहरा या धुंध छाये रहने से दृष्टिबाधित होने की स्थिति में विमान दुर्घटनाएं हो जाती हैं। रडार यंत्र की खराबी से विमान सम्पर्क टूट जाने पर विमान भटक कर टकरा जाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती हैं।

MP Board Solutions

प्रश्न 6.
अनुभव और कल्पना के आधार पर उत्तर दीजिए

(क) यदि 15 वर्ष की आयु में ही डॉ. होमी जहाँगीर भाभा को यूरोप में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल जाता तो उनके व्यक्तित्व में क्या परिवर्तन होते ? .
उत्तर
यदि 15 वर्ष की आयु में ही डॉ. भाभा को यूरोप में शिक्षा के लिए भेज दिया जाता तो वे थोड़े समय में ही विज्ञान सम्बन्धी शिक्षा प्राप्त करके भारत लौट आते और अपनी प्रशंसनीय सेवाओं को देश को समर्पित करते। देश विविध क्षेत्रों में प्रगति करता और विश्व में अपने विकास से एक विशेष स्थान बना पाता।

(ख) यदि डॉ. भाभा का दुर्घटना में निधन नहीं होता तो अणुशक्ति के उनके शान्तिपूर्ण प्रयासों का विश्व पर क्या प्रभाव पड़ता?
उत्तर
यदि डॉ. भाभा का दुर्घटना में निधन नहीं होता तो उनकी अणुशक्ति के शान्तिपूर्ण प्रयासों का विश्व पर यह प्रभाव | पड़ता कि उस शक्ति का विनाशकारी रूप (बम) के निर्माण में प्रयोग नहीं किया जाता। देशों में अपनी सुरक्षा के नाम पर बनने वाले विध्वंसक यंत्र नहीं बनते। विश्व में पर्यावरणीय समस्या नहीं आती। पानी-हवा आदि स्वच्छ रहते। अनेक रोगों से मुक्ति मिलती। विश्व के देश अपेक्षाकृत विकसित होते, सुख और शान्ति होती। लोग समृद्ध, स्वस्थ और सुखी होते।

भाषा की बात

प्रश्न 1.
निम्नलिखित शब्दों का उच्चारण कीजिएअन्तर्राष्ट्रीय, ट्रॉम्बे, अलंकृत, सौन्दर्यपूर्ण, इंस्टीट्यूट।
उत्तर
अपने अध्यापक महोदय के सहयोग से शुद्ध उच्चारण कीजिए और अभ्यास कीजिए।

प्रश्न 2.
पाठ में आए शब्द-युग्मों को छाँटकर लिखिए।
उत्तर
अणु-शक्ति, पढ़े-लिखे, संगीत-प्रेमी।

प्रश्न 3.
निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए
(i) संसार
(ii) उपवन
(iii) दीप
(iv) मार्ग।
उत्तर
(i) संसार-जग, जगत, विश्व, दुनिया।
(ii) उपवन-बाग, बगीचा।
(iii) दीप-दीया, दीपक।
(iv) मार्ग-पथ, राह, रास्ता।

MP Board Solutions

प्रश्न 4.
दिए गए शब्दों में त्व, इत, ईय प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाइए
प्रभु, पशु, नारी, पुष्प, सम्मान, प्रभाव, दर्शन, राष्ट्र, भारत।
उत्तर

  1. प्रभु + त्व = प्रभुत्व, पशु + त्व = पशुत्व, नारी + त्व = नारीत्व।
  2. पुष्प + इत=पुष्पित, सम्मान + इत = सम्मानित, प्रभाव + इत = प्रभावित।
  3. दर्शन + ईय = दर्शनीय, राष्ट्र + ईय = राष्ट्रीय, भारत + ईय = भारतीय।

प्रश्न 5. उपसर्ग जोड़कर नए शब्द बनाइए
उपसर्ग-अ, सु, दुर्।
शब्द-शुभ, ज्ञान, सभ्य, मार्ग, गंध, संस्कृत, जन, गति,
उत्तर

  1. अ+ शुभ-अशुभ, अ + ज्ञान = अज्ञान, अ + सभ्य = असभ्य।
  2. सु + मार्ग = सुमार्ग, सु + गंध = सुगंध, सु + संस्कृत = सुसंस्कृत।
  3. दुर् + जन् = दुर्जन, दुर् + गति = दुर्गति, दुर् + गुण = दुर्गुण।

प्रश्न 6.
निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए
(i) घर
(ii) खेत
(iii) लाज।
उत्तर
(i) घर = गृह
(ii) खेत = क्षेत्र
(iii) लाज = लज्जा।

प्रश्न 7.
निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(1) अणु-शक्ति
(2) संगीत-प्रेमी
(3) वैज्ञानिक
(4) सपूत।
उत्तर

  1. अणुशक्ति-डॉ. भाभा ने अणु-शक्ति का प्रयोग विकास और शान्ति के कार्यों के लिए उपयोग करने की सलाह दी।
  2. संगीत-प्रेमी-डॉ. भाभा बचपन से ही संगीत-प्रेमी थे।
  3. वैज्ञानिक-विश्व के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों द्वारा डॉ. भाभा को स्मरण किया जाता है।
  4. सपूत-डॉ. भाभा भारत माता के वह सपूत थे जिन्होंने सदैव चाहा कि अणुशक्ति का उपयोग केवल मानव कल्याण के लिए किया जाये।

MP Board Solutions

प्रश्न 8.
निम्नलिखित वाक्यों में से मुख्य क्रिया और सहायक क्रिया छाँटकर लिखिए
(क) गोपाल स्कूल जाता है।
(ख) वह पुस्तक पढ़ चुका है।
(ग) सौता पत्र लिख रही है।
(घ) राम स्कूल गया था।
उत्तर
(क) ‘जाना’ मुख्य क्रिया, ‘है’ सहायक क्रिया।
(ख) ‘पढ़ना’ मुख्य क्रिया, ‘है’ सहायक क्रिया।
(ग) “लिखना’ मुख्य क्रिया, ‘है’ सहायक क्रिया।
(घ) ‘जाना’ मुख्य क्रिया, था’ सहायक क्रिया।

डॉ. होमी जहाँगीर भाभा परीक्षोपयोगी गद्यांशों की व्याख्या 

(1) डॉक्टर भाभा अणु-शक्ति से अणुबम बनाने के पक्ष में नहीं थे। अणुबम से लाखों लोगों की जान चली जाती है। इसलिए वे अणु-शक्ति का प्रयोग शांतिपूर्ण, रचनात्मक कार्यों के लिए करना चाहते थे।

सन्दर्भ – प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक ‘भाषा भारती’ के’डॉ. होमी जहाँगीर भाभा’ नामक पाठ से लिया गया है। इसके लेखक डॉ. सुखदेव दुबे व अन्य लेखकगण हैं।

प्रसंग-प्रस्तुत गद्यांश में डॉ. भाभा की दूरदर्शिता का वर्णन किया गया है।

व्याख्या-डॉ. होमी जहाँगीर भाभा अणु’ की शक्ति को पहचानते थे। साथ ही, वह यह भी जानते थे कि ‘अणुबम’ के रूप में इसकी ताकत का गलत उपयोग, मानव सभ्यता के लिए काफी खतरनाक होता है। अणुबम के विध्वंस से पलभर में हजारों-लाखों जिन्दगियाँ काल के गाल में समा जाती हैं। अत: वे अणु-शक्ति का सही उपयोग करके इस विलक्षण ‘ऊर्जा’ को मानव की सेवा में तथा शांतिपूर्ण एवं रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहते थे।

(2) उनकी कलात्मक रुचि का परिणाम है कि दाम्बे के अणु-शक्ति संस्थान में बगीचे तथा पौधों की सजावट सौन्दर्यपूर्ण एवं कलापूर्ण दिखाई देती है। टाटा इंस्टीट्यूट की गैलरियों तथा कमरों में सजे चित्र एवं वहाँ के उपवन उनकी वैज्ञानिकता एवं कलात्मकता के सुन्दर संगम हैं।

संदर्भ-पूर्व की तरह।

प्रसंग-प्रस्तुत पंक्तियों में डॉ. भाभा की कलात्मकता एवं रुचियों का वर्णन किया है।

व्याख्या-डॉ. भाभा के अन्दर कला के प्रति रुझान था जिसका नतीजा यह है कि उन्होंने अणुशक्ति केन्द्र ट्राम्बे में एक बगीचा विकसित किया है। इस बगीचे कों अनेक पेड़-पौधों से सुन्दर बनाया है, उसकी सजावट में इन्हीं पौधों को विशेष महत्व है। यह सजावट अति कलापूर्ण है। टाटा इन्स्टीट्यट की गैलरियों और अन्य कमरों की सजावट भी चित्रों द्वारा की गई है। ये चित्र भी डॉ. भाभा की कलात्मक रुचि को प्रकट करते हैं। वहाँ के बगीचे और समीप वाले उपवनों के विकास में वैज्ञानिकता झलकती है और उनकी कला का अनोखा जोड़ है, मिश्रण है। इस तरह डॉ. भाभा की वैज्ञानिकता में उनकी कलात्मकता का योग बेजोड़

MP Board Solutions

(3) भारत के इस महान सपूत की स्मृति में ट्रॉम्बे के अणु-शक्ति केन्द्र का नाम बदलकर ‘भाभा अणु-शक्ति अनुसन्धान केन्द्र’ कर दिया गया। डॉ. भाभा आज भले ही हमारे बीच न हों परन्तु उन्होंने विज्ञान जगत को जो अमूल्य योगदान दिया है उससे भावी वैज्ञानिकों को सदा मार्गदर्शन मिलता रहेगा।

सन्दर्भ-पूर्व की तरह।

प्रसंग-डॉ. भाभा के द्वारा विज्ञान जगत के लिए किए गए कार्यों का महत्व बताया गया है।

व्याख्या-डॉ. भाभा भारत के बहुत बड़े महत्वपूर्ण पुत्र थे। वे आज इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं, परन्तु विज्ञान के संसार में उन्होंने जो भी हमारे लिए किया है, उसका महत्व महान है। विज्ञान जगत में किया गया उनका कार्य बेजोड़ है। उनकी यादगार के लिए ही ट्रॉम्बे के अणुशक्ति केन्द्र का नाम बदल दिया है और उसका नाम ‘भाभा अणु-शक्ति अनुसन्धान केन्द, कर दिया गया है। उनके वैज्ञानिक प्रयोगों और खोजों से भविष्य के वैज्ञानिकों को उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दिशा-निर्देशन मिलेगा और मानवता की भलाई होती रहेगी। संसार में सुख-समृद्धि होती रहेगी।

MP Board Class 6th Hindi Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2

Question 1.
Complete the table with the help of these boxes and use decimals to write the number,
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 1
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 2
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 3

Question 2.
Write the numbers given in the following place value table in
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 4
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 5
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 6

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2

Question 3.
Write the following decimals in the place value table.
(a) 0.29
(b) 2.08
(c) 19.60
(d) 148.32
(e) 200.812
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 7

Question 4.
Write each of the following as decimals.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 8
Solution:
(a) 20 + 9 + 0.4 + 0.01 = 29.41
(b) 137 + 0.05 = 137.05
(c) 23 + 0.2 + 0.006 = 23.206
(d) 700 + 20 + 5 + 0.09 = 725.09

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2

Question 5.
Write each of the following decimals in words.
(a) 0.03
(b) 1.20
(c) 108.56
(d) 10.07
(e) 0.032
(f) 5.008
Solution:
(a) Zero point zero three
(b) One point two zero
(c) One hundred and eight point five six
(d) Ten point zero seven
(e) Zero point zero three two
(f) Five point zero zero eight

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2

Question 6.
Between which two numbers in tenths place on the number line does each of the given number lie?
(a) 0.06
(b) 0.45
(c) 0.19
(d) 0.66
(e) 0.92
(f) 0.57
Solution:
(a) 0.06 lies between 0 and 0.1.
(b) 0.45 lies between 0.4 and 0.5.
(c) 0.19 lies between 0.1 and 0.2.
(d) 0.66 lies between 0.6 and 0.7.
(e) 0.92 lies between 0.9 and 1.0.
(f) 0.57 lies between 0.5 and 0.6.

Question 7.
Write as fractions in lowest terms.
(a) 0.60
(b) 0.05
(c) 0.75
(d) 0.18
(e) 0.25
(f) 0.125
(g) 0.066
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.2 9

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4

Question 1.
A survey of 120 school students was done to find which activity they prefer to do in their free time.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 1
Draw a bar graph to illustrate the above data taking scale of 1 unit length = 5 students. Which activity is preferred by most of the students other than playing?
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 2
Reading story books is preferred by most of the students other than playing.

Question 2.
The number of Mathematics books sold by a shopkeeper on six consecutive days is shown below:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 3
Draw a bar graph to represent the above information choosing the scale of your choice.
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 4

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4

Question 3.
Following table shows the number of bicycles manufactured in a factory during the years 1998 to 2002. Illustrate this data using a bar graph. Choose a scale of your choice.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 5
(a) In which year were the maximum number of bicycles manufactured?
(b) In which year were the minimum number of bicycles manufactured?
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 6
(a) In 2002, the maximum number of bicycles were manufactured.
(b) In 1999, the minimum number of bicycles were manufactured.

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4

Question 4.
Number of persons in various age groups in a town is given in the following table.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 7
Draw a bar graph to represent the above information and answer the following questions, (take 1 unit length = 20 thousands)
(a) Which two age groups have same Population?
(b) All persons in the age group of 60 and above are called senior citizens. How many senior citizens are there in the town?
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.4 8
(a) Age groups 30 – 44 and 45 – 59 have same population.
(b) 80,000 + 40,000 = 1,20,000 senior citizens are there in the town.

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3

Question 1.
The bar graph given alongside shows the amount of wheat purchased by the government during the year 1998 – 2002.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3 1
Read the bar graph and write down your observations. In which year was
(a) the wheat production maximum?
(b) the wheat production minimum?
Solution:
(a) In 2002, production of wheat was maximum.
(b) In 1998, production of wheat was minimum.

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3

Question 2.
Observe this bar graph which is showing the sale of shirts in a ready made shop from Monday to Saturday.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3 2
Now answer the following questions :
(a) What information does the above bar graph give?
(b) What is the scale chosen on the horizontal line representing number of shirts?
(c) On which day were the maximum number of shirts sold? How many shirts were sold on that day?
(d) On which day were the minimum number of shirts sold?
(e) How many shirts were sold on Thursday?
Solution:
(a) The bar graph shows the sale of shirts in a ready made shop from Monday to Saturday.
(b) 1 unit length = 5 shirts
(c) On Saturday, maximum number of shirts, i.e., 60 shirts were sold.
(d) On Tuesday, minimum number of shirts were sold.
(e) On Thursday, 35 shirts were sold.

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3

Question 3.
Observe this bar graph which shows the marks obtained by Aziz in half-yearly examination in different subjects.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.3 3
Answer the given questions.
(a) What information does the bar graph give?
(b) Name the subject in which Aziz scored maximum marks.
(c) Name the subject in which he has scored minimum marks.
(d) State the name of the subjects and marks obtained in each of them.
Solution:
(a) The bar graph shows the marks obtained by Aziz in half-yearly examination in different subjects.
(b) Hindi
(c) Social Studies
(d) Hindi – 80, English – 60, Mathematics – 70, Science – 50, Social Studies – 40.

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

Question 1.
Write the following as numbers in the given table.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 1
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 2

Question 2.
Write the following decimals in the place value table.
(a) 19.4
(b) 0.3
(c) 10.6
(d) 205.9
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 3

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 14

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

Question 3.
Write each of the following as decimals:
(a) Seven-tenths
(b) Two tens and nine-tenths
(c) Fourteen point six
(d) One hundred and two ones
(e) Six hundred point eight
Solution:
(a) Seven-tenths = 7 tenths = \(\frac{7}{10}\) = 0.7
(b) Two tens and nine-tenths = \(2 \times 10+\frac{9}{10}\)
= 20 + 0.9 = 20.9
(c) Fourteen point six = 14.6
(d) One hundred and two-ones = 100 + 2 × 1
= 100 + 2 = 102
(e) Six hundred point eight = 600.8

Question 4.
Write each of the following as decimals:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 4
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 5
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 6

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

Question 5.
Write the following decimals as fractions. Reduce the fractions to lowest form.
(a) 0.6
(b) 2.5
(c) 1.0
(d) 3.8
(e) 13.7
(f) 21.2
(g) 6.4
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 7

Question 6.
Express the following as cm using decimals.
(a) 2 mm
(b) 30 mm
(c) 116 mm
(d) 4 cm 2 mm
(e) 162 mm
(f) 83 mm
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 8
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 9

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

Question 7.
Between which two whole numbers on the number line are the given numbers lie?
Which of these whole numbers is nearer the number?
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 10
Solution:
(a) 0.8
(b) 5.1
(C) 2.6
(d) 6.4
(e) 9.1
(f) 4.9
Solution:
(a) 0.8 lies between 0 and 1. From 0 to 1, 0.8 is nearer to 1
(b) 5.1 lies between 5 and 6. From 5 to 6, 5.1 is nearer to 5.
(c) 2.6 lies between 2 and 3. From 2 to 3, 2.6 is nearer to 3.
(d) 6.4 lies between 6 and 7. From 6 to 7, 6.4 is nearer to 6.
(e) 9.1 lies between 9 and 10. From 9 to 10, 9.1 is nearer to 9.
(f) 4.9 lies between 4 and 5. From 4 to 5, 4.9 is nearer to 5.

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

Question 8.
Show the following numbers on the number line.
(a) 0.2
(b) 1.9
(c) 1.1
(d) 2.5
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 11

Question 9.
Write the decimal number represented by the points A, B, C, D on the given number line.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 12
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1 13

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 8 Decimals Ex 8.1

Question 10.
(a) The length of Ramesh’s notebook is 9 cm 5 mm. What will be its length in cm?
(b) The length of a young gram plant is 65 mm. Express its length in cm.
Solution:
(a) 9 cm 5 mm = 9 cm + 5 mm
= \(\left(9+\frac{5}{10}\right)\) cm = 9.5 cm

(b) 65 mm = \(\frac{65}{10}\) cm = 6.5 cm

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3

Question 1.
Find the areas of the rectangles whose sides are:
(a) 3 cm and 4 cm
(b) 12 m and 21m
(c) 2 km and 3 km
(d) 2 m and 70 cm
Solution:
(a) Area of rectangle = length × breadth
= 3 cm × 4 cm = 12 cm2

(b) Area of rectangle = length × breadth
= 12 m × 21 m = 252 m2

(c) Area of rectangle = length × breadth
= 2 km × 3 km = 6 km2

(d) Area of rectangle = length × breadth
= 2 m × 70 cm = 2 m × 0.7 m = 1.4 m2

Question 2.
Find the areas of the squares whose sides are:
(a) 10 cm
(b) 14 cm
(c) 5 m
Solution:
(a) Area of square = side × side
= 10 cm × 10 cm = 100 cm2

(b) Area of square = side × side
= 14 cm × 14 cm = 196 cm2

(c) Area of square = side × side
= 5 m × 5 m = 25 m2

Question 3.
The length and breadth of three rectangles are as given below:
(a) 9 m and 6 m
(b) 17 m and 3 m
(c) 4 m and 14 m
Which one has the largest area and which one has the smallest?
Solution:
(a) Area of rectangle = length × breadth
= 9m × 6m = 54m2

(b) Area of rectangle = length × breadth
= 17 m × 3 m = 51 m2

(c) Area of rectangle = length × breadth
= 4 m × 14 m = 56 m2
Thus, rectangle (c) has the largest area, i.e. 56 m2 and rectangle (b) has the smallest area, i.e., 51 m2.

MP Board Solutions

Question 4.
The area of a rectangular garden 50 m long is 300 sq m. Find the width of the garden.
SolutionL
Length of rectangle = 50 m
Area of rectangle = 300 m2
Since, area of rectangle = length × breadth
Therefore, breadth = \(\frac{\text { area of rectangle }}{\text { length }}\)
= \(\frac{300}{50}\) m = 6 m
Thus, the breadth of the garden is 6 m.

Question 5.
What is the cost of tiling a rectangular plot of land 500 m long and 200 m wide at the rate of Rs. 8 per hundred sq m?
Solution:
Length of land = 500 m
Breadth of land = 200 m
Area of land = length × breadth
= 500 m × 200 m = 1,00,000 sq m
Cost of tiling 100 sq m of land = Rs. 8
∴ Cost of tiling 1,00,000 sq m of land
= Rs. \(\frac{8 \times 100000}{100}\) = Rs. 8000

Question 6.
A table-top measures 2 m by 1 m 50 cm. What is its area in square metres?
Solution:
Length of table-top = 2 m
Breadth of table-top = 1 m 50 cm = 1.50 m
∴ Area of table-top = length × breadth
= 2 m × 1.50 m = 3 m2

MP Board Solutions

Question 7.
A room is 4 m long and 3 m 50 cm wide. How many square metres of carpet is needed to cover the floor of the room?
Solution:
Length of room = 4 m
And breadth of room = 3 m 50 cm = 3.50 m
∴ Area of carpet = length × breadth
= 4 m × 3.50 m = 14 m2

Question 8.
A floor is 5 m long and 4 m wide. A square carpet of sides 3 m is laid on the floor. Find the area of the floor that is not carpeted.
Solution:
Length of floor = 5 m
And breadth of floor = 4 m
Area of floor = length × breadth
= 5m × 4m = 20m2
Now, side of square carpet = 3 m
Area of square carpet = side × side
= 3m × 3m = 9m2
∴ Area of floor that is not carpeted
= 20 m2 – 9 m2 = 11 m2

Question 9.
Five square flower beds each of sides 1 m are dug on a piece of land 5 m long and 4 m wide. What is the area of the remaining part of the land?
Solution:
Side of square flower bed = 1 m Area of square flower bed = side × side
= 1m × 1m = 1m2
∴ Area of 5 square flower beds = (1 × 5) m2
= 5 m2
Now, length of land = 5 m
And breadth of land = 4 m
∴ Area of land = length × breadth = 5m × 4m
= 20 m2
∴ Area of remaining part
= Area of land – Area of 5 flower beds
= 20 m2 – 5 m2 = 15 m2

MP Board Solutions

Question 10.
By splitting the following figures into rectangles, find their areas (The measures are given in centimeters).
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 1
Solution:
(a) We have,
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 2
Area of square HKLM = 3 × 3 cm2 = 9 cm2
Area of rectangle I]CH = 1 × 2 cm2 = 2 cm2
Area of square FEDG = 3 × 3 cm2 = 9 cm2
Area of rectangle ABCD = 2 × 4 cm2 = 8 cm2
∴ Total area of the figure = (9 + 2 + 9 + 8) cm2 = 28 cm2

(b) We have,
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 3
Area of rectangle ABCD = 3 × 1 cm2 = 3 cm2
Area of rectangle BJEF = 3 × 1 cm2 = 3 cm2
Area of rectangle FGHI = 3 × 1 cm2 = 3 cm2
∴ Total area of the figure = (3 + 3 + 3) cm2 = 9 cm2

Question 11.
Split the following shapes into rectangles and find their areas. (The measures are given in centimetres).
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 4
Solution:
(a) We have,
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 5
Area of rectangle ABCD = 2 × 10 cm2 = 20 cm2
Area of rectangle DEFG = 10 × 2 cm2 = 20 cm2
∴ Total area of the figure = (20 + 20) cm2
= 40 cm2

(b) We have,
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 6
There are 5 squares each of side 7 cm.
Area of one square = 7 × 7 cm2 = 49 cm2
∴ Area of 5 squares = 5 × 49 cm2 = 245 cm2

(c) We have,
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 7
Area of rectangle ABCD = 5 × 1 cm2 = 5 cm2
Area of rectangle EFGH = 4 × 1 cm2 = 4 cm2
∴ Total area of the figure = (5 + 4) cm2
= 9 cm2

Question 12.
How many tiles whose length and breadth are 12 cm and 5 cm respectively will be needed to fit in a rectangular region whose length and breadth are respectively:
(a) 100 cm and 144 cm
(b) 70 cm and 36 cm.
Solution:
(a) Area of rectangular region
= length × breadth = 100 cm × 144 cm = 14400 cm2
Area of one tile = 12 cm × 5 cm = 60 cm2
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 10 Mensuration Ex 10.3 8
Thus, 240 tiles are required.

(b) Area of rectangular region
= length × breadth = 70 cm × 36 cm = 2520 cm2
Area of one tile = 12 cm × 5 cm = 60 cm2
∴ Number of tiles
= \(\frac{\text { Area of rectangular region }}{\text { Area of one tile }}=\frac{2520}{60}\) = 40
Thus, 42 tiles are required.

MP Board Class 6th Maths Solutions

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2

MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2

Question 1.
Total number of animals in five villages are as follows:
Village A : 80 Village B : 120
Village C : 90 Village D : 40
Village E : 60
Prepare a pictograph of these animals using one symbol MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2 1 to represent 10 animals and answer the following questions :
(a) How many symbols represent animals of village E?
(b) Which village has the maximum number of animals?
(c) Which village has more animals : village A or village C?
Solution:
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2 2
(a) 6 symbols represent animals of village E.
(b) Village B has the maximum number of animals.
(c) Village C has more animals than village A.

MP Board Solutions

Question 2.
Total number of students of a school in different years is shown in the following table.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2 3

A. Prepare a pictograph of students using one symbol img 2 to represent 100 students and answer the following questions:
(a) How many symbols represent total number of students in the year 2002?
(b) How many symbols represent total number of students for the year 1998?
B. Prepare another pictograph of students using any other symbol each representing 50 students. Which pictograph do you find more informative?
Solution:
A.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2 4
(a) 6 symbols represent total number of students in the year 2002.
(b) Five completed and one incomplete symbols represent total number of students for the year 1998.
B.
MP Board Class 6th Maths Solutions Chapter 9 Data Handling Ex 9.2 5
Pictograph B is more informative than pictograph A.

MP Board Class 6th Maths Solutions